Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1694352
photoDetails1mpcg

Parineeti-Raghav Engagement Today: सगाई से पहले सोशल मीडिया पर आई परिणीति-राघव के मीम्स की बाढ़

Parineeti chopra and Raghav chadha Engagement: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा की सगाई से पहले ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. 13 मई की शाम को दिल्ली में कपल की सगाई का ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है. परिणीति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनने वाली हैं. दोनों के मेमोरेबल फंक्शन के लिए कई हस्तियां दिल्ली पहुंच चुकी हैं. सगाई का फंक्शन बॉलीवुड थीम पर बेस्ड है. देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या मीम्स वायरल हो रहे हैं- 

1/10

राघव और परिणीति की सगाई को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को लेकर मीम्स बना रहे हैं.

2/10

काव्या नाम की एक ट्विटर यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में राघव को धमकी तक दे दी. काव्या ने लिखा- हैलो राघव. अगर आपने मुझे इनवाइट नहीं किया तो मैं मोदी के लिए वोट करूंगी. और मैं मोदी के लिए वोट नहीं करना चाहती हूं इसलिए प्लीज मुझे इंवीटेशन भेजिए.

3/10

कपल की सगाई से पहले दोनों के घरों में हुई सजावट के बाद घर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

4/10

परिणीति-राघव की सगाई में शामिल होने के लिए परीणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच गई हैं.

5/10

परीणिति और राघव की मुलाकात UK में हुई थी. दोनों वहां पढ़ाई कर रहे थे और वहीं उनकी दोस्ती हुई. 

6/10

कुछ दिनों पहले दोनों IPL मैच के दौरान रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं. 

7/10

दोनों के रिलेशन में होने की खबरें तब तेज हुईं जब कपल कई बार लंच और डिनर के लिए साथ में स्पॉट हुए. 

8/10

माना जा रहा है कि कपल इसी साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकता है. 

9/10

परिणीति ने एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. 

10/10

राघव चड्ढा साल 2012 में AAP (आम आदमी पार्टी) से जुड़े थे.