अनूप अवस्थी/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ (CG News) के बस्तर की बेटियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने 5 गोल्ड सहित कुल 6 मेडल जीते हैं.
आपको बता दें कि छठी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड समेत कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं.
गोल्ड मेडल जीतने वाली ये बस्तर की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बस्तर पहुंचने पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
बता दें कि 17 से 21 मई तक लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 36 मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ ने ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की.
प्रतियोगिता में बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा स्वर्ण पदक, एजीन श्रेया सोना ने यूथ सी 44 किग्रा स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 किग्रा स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टैक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया.
बता दें कि तनुप्रिया दत्ता, एजीन श्रेया सोना, माही डोंगरे अबू धाबी में होने वाली वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
वहीं बस्तर की बेटी पलक नाग एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा हिस्सा लेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़