Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे बौखलाए नक्सलियों ने अब ग्रामीणों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पहले एक ग्रामीण युवक का अपहरण किया और फिर बाद में उसे मार डाला. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया था, जहां से कुछ पर्चें भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन पर्चों में ही मुखबिरी की बात लिखी है. मामला बीजापुर जिले में आने वाले गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी गांव का है. खास बात यह है कि नक्सली फिलहाल सबसे ज्यादा बौखलाए हुए हैं, वह पिछले 1 महीने में सात ग्रामीणों को मार चुके हैं.
बीजापुर में कार्रवाई है जारी
दरअसल, बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है. सुरक्षाबल और पुलिस यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में नक्सली ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश हेमला नाम के एक युवक को गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने उठाया और उसे कही लेकर चले गए, जहां दूसरे दिन उसकी लाश मिली. इस घटना के बाद से ही ग्रामीण दहशत में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'महतारी वंदन योजना' की 'सनी लियोनी' का खुलासा, कई महीनों से ले रहा था योजना के रुपये
1 महीने में 7 ग्रामीणों को बनाया टारगेट
नक्सली अब ग्रामीणों को टारगेट बना रहे हैं. पिछले 5 दिसंबर से अब तक एक महीने में ही नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों की हत्या की है. जिनमें आंगनबाड़ी सहायिका और 2 ग्रामीण हैं, जबकि तीन बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, क्योंकि ग्रामीणों को टारगेट करके नक्सली दहशत फैलाना चाहते हैं. क्योंकि नक्सलियों को लगता है कि उनके मूवमेंट की खबर पुलिस तक ग्रामीण पहुंचाते हैं, नक्सलियों ने एक बार इसी शक में पूरे गांव के फोन ही लूट लिए थे.
नक्सलियों पर लग रही है लगाम
दरअसल, सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों ने पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई क्षेण रखी है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे अब तक कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जबकि पहले जिन स्थानों पर जाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल होता था, वहां पर अब सुरक्षाकैंप खोले जा रहे हैं. ऐसे में नक्सली अब बोखला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रसिद्ध गायिका का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार; रायपुर एम्स में एडमिट हुईं तीजन बाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!