दिवाली की रात अंबिकापुर के स्वच्छता चेतना पार्क में लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ तबाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1956594

दिवाली की रात अंबिकापुर के स्वच्छता चेतना पार्क में लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ तबाह

दिवाली की रात अंबिकापुर में बड़ी घटना हो गई. राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात प्राप्त अंबिकापुर के स्वच्छता चेतना पार्क के सेनेटरी पार्क में भीषण आग लग गई.

दिवाली की रात अंबिकापुर के स्वच्छता चेतना पार्क में लगी भीषण आग, सब कुछ हुआ तबाह

Ambikapur Fire: दिवाली की रात अंबिकापुर में बड़ी घटना हो गई. राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात प्राप्त अंबिकापुर के स्वच्छता चेतना पार्क के सेनेटरी पार्क में भीषण आग लग गई. प्लास्टिक और थर्माकॉल की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई.  जानकारी के मुताबिक  मणिपुर पुलिस चौकी के नजदीक तक आग की लपटें पहुंचने की वजह से सारे दस्तावेजों को बाहर निकालना पड़ा. हालांकि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन धुआं अभी भी उठता हुआ दिख रहा है.

पुलिस ने दिखाई सूझबूझ
बता दें कि पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. यहां सोने वाले कर्मचारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.  वहीं आग लगने से आसपास की बस्ती में रहने वाले लोगों को भी सूचिक कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है.

हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संभवत: पटाखे की चिंगारी की वजह से ही ये आग लगी है. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विक्राल रुप ले लिया. कचरा होने की वजह से आग काफी तेज से फैल गई.

रिपोर्ट- सुशील कुमार बक्सला

खबर पर अपडेट जारी है

Trending news