Chittorgarh : देवस्थान विभाग के अनुसार चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची देवस्थान विभाग के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है.
Trending Photos
Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत यात्रियों के चयन के लिए कंप्यूटराइज्ड लॉटरी निकाली गई.
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार डीओआईटी के वीसी कक्ष में पूरी पारदर्शिता के साथ कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से जिले के 451 आवेदकों का चयन किया गया. इनमें हवाई यात्रा के लिए 45 और रेल यात्रा के लिए 406 यात्री शामिल हैं.
देवस्थान विभाग के अधिकारियों के अनुसार हवाई यात्री श्रेणी में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक कुल 1828 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें 666 एकल, जीवनसाथी या सहायक के साथ 1162 आवेदक थे. इस श्रेणी में कुल यात्री 2990 थे, जबकि जिले का निर्धारित कोटा 45 यात्रियों का था.
इसी प्रकार रेल यात्री श्रेणी में कुल 2334 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 737 एकल तथा जीवनसाथी या सहायक के साथ 1598 आवेदक थे. यात्रियों की कुल संख्या 3932 थी, जबकि इस श्रेणी में जिले का निर्धारित यात्रियों का कोटा 406 था.
ये भी पढ़ें : REET एग्जाम में इन अभ्यर्थियों को मिलेगा 50 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम, सभी के लिए फ्री बस सेवा
सितम्बर में प्रस्तावित है यात्रा
देवस्थान विभाग के अनुसार चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची देवस्थान विभाग के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. सितम्बर माह के आखिर तक तीर्थ यात्रा प्रारंभ होगी. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग विवेक जोशी, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार मीणा और डीओआईटी के अधिकारी उपस्थित थे.
रेल यात्रा से तीर्थ स्थान
1. रामेश्वरम्-मदुरई 2.जगन्नाथपुरी 3. तिरूपति 4. द्वारकापुरी-सोमनाथ 5. वैष्णोदेवी- अमृतसर 6. प्रयागराज - वाराणसी 7. मथुरा-वृंदावन 8. सम्मेदशिखर पावापुरी 9. उज्जैन- ओंकारेश्वर 10. गंगासागर (कोलकत्ता) 11. कामाख्या (गुवाहटी) 12 हरिद्वार - ऋषिकेश 13. बिहार शरीफ 14. वेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) तीर्थ यात्रा (रेल) का सामान्य प्रस्थान स्थल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर
हवाई यात्रा हेतु तीर्थ स्थान - पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल)
रिपोर्टर- दीपक व्यास
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : ऊंट की घटती संख्या पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा सवाल कहा- टाइगर के लिए रिजर्व है तो ऊंटों के लिए क्यों नहीं ?