छत्तीसगढ़ में कुएं से निकली हैरान करने वाली चीज; बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2514733

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकली हैरान करने वाली चीज; बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक कुएं से अचानक पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, सूचना के बाद पहुंची पुलिस गांव में पहरा दे रही है. 

 

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकली हैरान करने वाली चीज; बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम क्षेत्र में एक घर के कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, स्थानीय लोग कुएं से बाल्टी में पेट्रोल निकालने लगे, ये बात हवा की तरह फैल गई. इसके बाद घर पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. जिस कुएं में से पेट्रोल निकल रहा है उसके 100 मीटर दूर पर ही पेट्रोल पंप है, ऐसे में कहा जा रहा है कि लीकेज होने की वजह से कुएं तक पेट्रोल पहुंच गया है. 

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गीदम क्षेत्र में एक घर से 100 मीटर दूरी पर पुराने बस स्टैंड के पास बाफना पेट्रोल पंप है जिसका टैंक फटने से जमीन के अंदर से रिसकर कुएं में पेट्रोल आने लगा था. दरअसल बीते दिन बाफना पेट्रोल पंप मालिक ने कुछ दिन पहले पेट्रोल चोरी होने की शिकायत की गीदम पुलिस से शिकायत की थी.  पेट्रोल चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.  पुलिस ने CCTV काई फुटेज खंगाले, आस-पास पुलिस के मुखबिर लगाकर नजर भी रखवाई. लेकिन चोर तक नहीं पहुंच पाई. 

पेट्रोल पंप के ठीक 100 मीटर पीछे एक घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा, जिसका पता लगाने के एक बाल्टी को कुएं में डाला और जब बाल्टी में देखा तो पानी की जगह उसमें से पेट्रोल निकला. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर आई और जांच पड़ताल में जुट गई. पेट्रोल मिलने और कोई बड़ा हादसा ना हो घर के कुएं को सील कर दिया गया. इसके अलावा इलाके को भी रात भर सील कर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई. घर के पास से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई.  इलाके में बिजली विभाग और दमकल की टीम को तैनात किया गया.

बता दें कि पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक को घर के कुएं से पेट्रोल निकलने की जानकारी कंपनी को दी है, आपको बता दें जा रहा है कि, आज पेट्रोल पंप की कंपनी से टेक्नीशियन को बुलाया गया है. पेट्रोल पंप की जमीन के नीचे बने टैंक की जांच होगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news