Recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर में जिला निर्वाचन कार्यालय ने सहायक ग्रेड-3 और चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Government Job Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के कांकेर जिला निर्वाचन कार्यालय और रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय ने सहायक ग्रेड -3 (Assistant Grade-3) और चपरासी सहित विभिन्न पदों के लिए भर्तियां (Recruitment for peon posts) निकली हैं. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 26 जून, 2023 की अंतिम तिथि से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन पत्र जिला उत्तर बस्तर कांकेर की आधिकारिक वेबसाइट kanker.gov.in से प्राप्त किए जा सकते हैं, और आवेदकों के पास विकल्प है उनके आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें. यानी आप इस वेबसाइट https://kanker.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MP Jobs: 2877 सरकारी पदों पर नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, सिर्फ कुछ दिन शेष
जानिए पोस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 671 रिक्तियां भरी जाएंगी. इन पदों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (1 पद), स्टेनो टाइपिस्ट (9 पद), सहायक ग्रेड-3 (16 पद), फर्राश (4 पद), चालक (6 पद), चपरासी (483 पद), आकस्मिक फंड चपरासी (contingency fund peon) (138 पद), प्रोसेस सर्वर (3 पद), चौकीदार (10 पद) और चतुर्थ श्रेणी अर्दली (fourth class orderly) (3 पद) शामिल हैं. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न (Required documents attached) करना होगा और इसे पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से समय सीमा से पहले निर्दिष्ट पते (specified address) पर जमा करना होगा.
जानिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
विभिन्न पदों को लेकर शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. उम्मीदवारों की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं, 8वीं, 10+2 या समकक्ष योग्यता (equivalent qualification) पूरी होनी चाहिए. बता दें कि न्यूनतम आयु (minimum age) 18 वर्ष है और अधिकतम आयु (maximum age) 45 वर्ष है. वहीं नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
जानिए चयन प्रक्रिया
बता दें कि चयन प्रक्रिया में सहायक ग्रेड -3 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता को 60 प्रतिशत वेटेज और स्किल टेस्ट को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. साथ ही चुनाव संबंधी कार्य में पूर्व अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. नियुक्ति प्राधिकारी (appointing authority) द्वारा गठित चयन समिति पांचवीं पास योग्यता के आधार पर योग्यता के साथ चपरासी पद के लिए चयन प्रक्रिया को संभालेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सहायक ग्रेड -3 पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 14,200 रुपये का एकमुश्त अनुबंध वेतन (one-time contract salary) मिलेगा. नियुक्त कर्मचारियों का वेतन कलेक्टर रेट से दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में निकली नौकरियों की पूरी जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
UP Police Constable Bharti 2023 : यूपी में 26 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती, आरबीआई में भी बंपर वैकेंसी
बिहार में निकली नौकरियों की पूरी जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Government Job 2023: बिहार में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 21 जून है लास्ट डेट, तुरंत करें आवेदन
पंजाब में निकली नौकरियों की पूरी जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Punjab Recruitment 2023: पंजाब में एनएचएम के तहत निकली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई