Chhattisgarh Board Result Check via SMS: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम को वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. जानिए SMS के जरिए CGBSE 10th 12th का रिजल्ट कैसे चेक करें.
Trending Photos
CGBSE 10th 12th Result on Mobile Message: आज दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी हो जाएगा. इस साल प्रदेशभर में 6 लाख 55 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दिया था. ऐसे में एक साथ रिजल्ट चेक करने पर साइड धीमी हो जाती हैं, जिससे छात्रों को रिजल्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आप CGBSE की ऑफिशियल बेवसाइड पर जाकर अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं तो हम आपको इसके ऑफिशियल नबंर पर मैसेज करना होगा. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.
10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
यदि आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइड cgbse.nic.in पर चेक नहीं कर पा रहे है तो आप SMS के जरिए चेक करें. इसकेलिए आप 56263 पर 'CG10'शब्द टाइप करें. इसके बाद स्पेस रोल नंबर पर भेंज दें. इसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CGBSE 10th 12th Result 2023 Live: बस थोड़ा इंतजार और! कुछ ही देर में जारी हो रहे छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक
12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
ठीक इसी प्रकार 12 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इसके आप 56263 पर 'CG12'शब्द टाइप करें. फिर स्पेस देने के बाद रोल नबंर टाइप करें और भेज दें. इसके जरिए आपको तुंरत परीक्षा परिणाम पता चल जाएगा.
गौरतलब है कि कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश होने की संभावना रहती है. इसलिए यदि आप ऑनलाइन रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जररुत नहीं है. बल्कि दिए गए नंबर पर मैसेज करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
CGBSE का 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें-
सबसे पहले आप CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आपको उस लिंक पर क्लिक करना है, जहां पर CGBSE 10th Result 2023 लिखा हुआ है.
अब दिए गए बॉक्स में रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद स्क्रीन पर सीजीबीएसई का साल 2023 का 10वीं का रिजल्ट आ जाएगा.
आप इसे भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें.