छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट, PM मोदी समेत 40 दिग्गजों के नाम शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1933137

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट, PM मोदी समेत 40 दिग्गजों के नाम शामिल

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए BJP ने अपने स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत 40 नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट, PM मोदी समेत 40 दिग्गजों के नाम शामिल

Chhattisgarh Vidhan Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए लिस्ट जारी करने के बाद BJP ने छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में  PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा कुल समेत 40 नाम शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए भी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए थे.

BJP स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट जारी
BJP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 40 नाम शामिल हैं. देखें सभी नाम- 

1. PM नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गडकरी
6. ओमप्रकाश माथुर
7. मनसुख एल. मंडाविया
8. योगी आदित्यनाथ
9. अर्जुन मुंडा
10. अनुराग सिंह ठाकुर
11. स्मृति ईरानी
12.  धर्मेंद्र प्रधान
13. रामेश्‍वर तेली
14. देवेंद्र फडणवीस
15. बाबूलाल मरांडी
16. रविशंकर प्रसाद
17.  अरुण साव
18. डॉ. रमन सिंह
19. सरोज पांडे
20. अजय जामवाल
21. नितिन नबीन
22. पवन साई
23. साक्षी महाराज
24. केशव प्रसाद मौर्य
25. मनोज तिवारी
26. नित्यानन्द राय
27. बृजमोहन अग्रवाल
28. रवि किशन
29. सतपाल महाराज
30. नारायण चंदेल
31. रामविचार नेताम
32. गौरीशंकर अग्रवाल
33. विक्रम उसेंडी
34. मधुसूदन यादव
35. संतोष पांडे
36. गुहाराम अजगल्ले
37. गुरु बालदास साहेब
38. राम सेवक पैकरा
39. लता उसेंडी
40. चंदू लाल साहू

पहली लिस्ट में भी थे 40 नाम
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है. इसके लिए भी भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की की थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं. इसके अलावा स्थानीय नेताओं में पूर्व सीएम रमन सिंह, अरुण साव, सरोज पांडेय और लता उसेंडी का नाम शामिल था. पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. 

MP की सियासत में होता था सियासी बुआ का तहलका, दिग्वजय हों या शिवराज किसी को नहीं बख्शा

दो चरण में होने है चुनाव 
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग पहले चरण की वोटिंग  7 नवंबर को होगी, जिसमें 20 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा दूसरे चरण में 70 सीटों  पर 17 नवंबर को मतदान होगा.

Trending news