Bhanupratappur by-election: BJP बोली-कांग्रेस बल्लेबाजी करके आउट हो चुकी है, अब बारी हमारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1459744

Bhanupratappur by-election: BJP बोली-कांग्रेस बल्लेबाजी करके आउट हो चुकी है, अब बारी हमारी

Bhanupratappur by-election: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पूरा जोर लगा रखा है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. 

Bhanupratappur by-election: BJP बोली-कांग्रेस बल्लेबाजी करके आउट हो चुकी है, अब बारी हमारी

Bhanupratappur by-election: चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी की तरफ से सभी बड़े नेता प्रचार में जुटे हैं. जबकि कांग्रेस भी लगातार ताकत लगा रही है, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है. 

कांग्रेस बल्लेबाजी करके आउट हो चुकी है 
दरअसल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि ''कांग्रेस ने बल्लेबाजी कर ली है वह आउट भी हो चुकी है, अब हम भानुप्रतापुर उपचुनाव से बल्लेबाजी करेंगे. उनको जितना प्रदर्शन करना था, चाहे वो अच्छा हो या बुरा हो उन्होंने कर लिया है. अच्छा शब्द तो उनके लिए लागू ही नहीं होता है, कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनकी पारी समाप्त हो चुकी है. अब हमारी पारी शुरू होगी.''

सीएम बघेल पर साधा निशाना 
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके जाने से कहीं कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनकी सारी योग्यता क्षमता सतह में आ चुकी है. छत्तीसगढ़ का आम आदमी उन्हें शोषक की तरह देखता है. गुजरात नहीं पूरी दुनिया में चल दे. निश्चित हार के लिए तैयार रहे. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा में 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा सत्र को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं नहीं जानता विशेष सत्र बुलाया गया है. नोटिफिकेशन में शासकीय कार्य लिखा गया है. विशेष सत्र नहीं लिखा गया है. जब विधानसभा होगी तो इस बात को पूछा जाएगा कि प्रचारित विशेष सत्र करते हो और नोटिफिकेशन तो शासकीय कार्य लिखा है. मुख्यमंत्री जी कैसे विशेष सत्र कह रहे हैं. कांग्रेस के पेज में कैसे विशेष सत्र आ रहा है. यह गंभीर चिंतन का विषय है. यह विधानसभा की अवमानना है.''

छत्तीसगढ़ में द ग्रेट कपिल शर्मा शो चल रहा है
पूर्व मंत्री ने कहा कि ''मैं बिना बिल को पढ़े कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. लेकिन जो छाप रहे हैं जो बोल रहे हैं उसमें यह सरकार गम्मत कर रही है. छत्तीसगढ़ में द ग्रेट कपिल शर्मा शो चल रहा है. 58 प्रतिशत के लिए आप हाईकोर्ट गए हैं नए बिल लाने वाले है. इतने महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उसमें उसी दिन आप आधे एक घंटे बहस करके आरक्षण पास करेंगे. उसी दिन शासकीय कार्य कर लेंगे, बजट भी पारित कर लेंगे. उस दिन भी कहा था उपचुनाव नहीं होता तो उपचुनाव से पहले सत्र बुलाने का मतलब है चुनाव को प्रभावित करना. आदिवासी आरक्षण से मतलब नहीं है. मतलब होता तो एक पूरी बहस होती हर पहलू पर चर्चा होती. हर कानून पहलुओं का अध्ययन होता और विपक्ष से भी चर्चा करते. राज्य के हितों को लेकर विपक्ष सरकार को मदद करेगी, लेकिन यह सरकार गंभीर नहीं दिखती. ये गम्मत कर रहे है यहां द ग्रेट कपिल शर्मा शो चल रहा है मंत्री मंडल और कांग्रेस में आरक्षण के नाम पर.''

5 को वोटिंग 8 को नतीजे 
बता दें कि भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. ऐसे में अब बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रचार तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जल्द ही भानुप्रतापुर उपचुनाव में प्रचार करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः राहुल के साथ चले TS सिंहदेव और सीएम बघेल, जानिए CM के सवाल पर क्या बोले TS सिंहदेव

Trending news