Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी शंखनाद कर दिया है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत एक तरह से कर दी हैं. अमित शाह ने जांजगीर चांपा में आयोजित 'विजय संकल्प शंखनाद रैली' के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए मोदी सरकार के कामों को गिनाया और आने वाले चुनावों में जीत का दम भरा. इसके अलावा उन्होंने कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर की बैठक लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के लिए टिप्स भी दिए हैं.
'एकबार पीएम मोदी को फिर से ला दो'
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा 'मोदी गारंटी हैं. एकबार पीएम मोदी को फिर से ला दो तो हम दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बन जाएंगे. 25 साल बाद आदिवासियों का सम्मान द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर किया. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, ओबीसी आयोग का गठन किया, इस समाज पर, दलित समाज पर, आदिवासी समाज पर ध्यान दिया. छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने किया है.'
पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं: अमित शाह
इस दौरान अमित शाह ने धारा 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा 'मोदी सरकार ने धारा-370 समाप्त किया. सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा. छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है. 550 साल तक राम मंदिर नहीं बना था, 75 साल तक ये मसला हल नहीं हुआ था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला मंदिर में पूजा कर दी है. क्योंकि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं. आपकी विष्णुदेव सरकार हर वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है. 2 महीने की विष्णुदेव सरकार ने 30 टका वादा पूरा कर दिया है इसलिए प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों को जिताने का संकल्प आपको देना है.' बता दें कि अमित शाह ने इस रैली के जरिए एक तरफ मोदी सरकार के कामों को गिनवाया तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता से इमोशनल अंदाज में भी अपनी बात रखी.
ये भी देखें: पंच से CM तक की कुर्सी पर कैसे पहुंचे विष्णुदेव साय, बगिया से रायपुर तक ऐसा रहा सियासी सफर
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है: गृहमंत्री
इससे पहले उन्होंने रैली में लेट पहुंचने के लिए जनता से माफी भी मांगी. अमित शाह ने कहा 'थोड़ा लेट हो गया हूं, इसके लिए माफी मांगता हूं. आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव. भारत को पूर्ण विकसित और भारतमाता को विश्वगुरु बनाने वाला चुनाव है, 2019 में भाजपा को 11 में से 9 सीटें और 2023 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें आप लोगों ने भाजपा को दी हैं. पिछली सरकार नाकारी सरकार थी, गरीब जनता पर अन्याय करने वाली भ्रष्टाचारी सरकार थी, नक्सलवाद पर भी नकेल नहीं कस पाई. लेकिन अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, चिंता मत करिए छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का फायदा मिला है, 38 लाख लोगों को शौचालय का लाभ मिला है. 2 करोड़ लोगों को अनाज और 10 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी है. डबल इंजन की सरकार हर काम पूरा करेगी.
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
अमित शाह सबसे पहले रायपुर पहुंचे जहां से वह कोंडागांव गांव गए और यहां बस्तर संभाग में बीजेपी के क्लस्टर की बैठक ली. करीब 45 मिनट तक उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अहम चुनावी टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करनी है, जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूरा जोर लगाना है.
क्यों अहम है यह बस्तर दौरा
दरअसल, अमित शाह का यह बस्तर संभाग का दौरा अहम माना जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 11 में से 9 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन पार्टी को बस्तर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा कांकेर सीट पर भी बीजेपी महज 15 हजार वोटों से चुनाव जीत पाई थी. ऐसे में इस बार अमित शाह 'मिशन-11' को संभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद के लिए बस्तर को चुना है, ताकि इन जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल चुनाव से पहले बढ़ाया जा सके.
बस्तर संभाग में कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज यही से सांसद हैं, ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव में मिली जीत का उत्साह कार्यकर्ताओं में बनाए रखना चाहती है. यही वजह है कि अमित शाह ने चुनावी शंखनाद के लिए बस्तर को चुना.
11 सीटें जीतेंगे: सीएम विष्णुदेव साय
वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने भी 11 लोकसभा सीटें जीतने का दम भरा है. उन्होंने कहा 'गृहमंत्री अमित शाह हमें मार्गदर्शन देने पहुंचे हैं. हमारा सौभाग्य कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले विजय संकल्प शंखनाद रैली की शुरुआत हो रही है. विधानसभा चुनाव में सबने बेहतर प्रयास किया. प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी मिला. असंभव काम को आप सब ने संभव बना दिया है. हमारी सरकार मोदी की गारंटी में जो भी वादा किया है उसे पूरा करने में अपना कदम बढ़ा चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना पर फैसला ले लिया है, 2100 रुपये में धान खरीद रहे हैं, अंतर की राशि भी किसानों के खाते में जल्द चला जायेगा, अगले महीने महतारी वंदन योजना की राशि भी खाते में चली जायेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में जांजगीर में सीटें नहीं जीत पाए थे, लेकिन ये चुनाव पीएम मोदी का चुनाव है, ये सीट भी जीतना है और सभी 11 लोकसभा सीटें भी हमें जीतना है.'
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: रायपुर से अयोध्या के लिए शुरू की जाए सीधी फ्लाइट, BJP अध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मांग