Bilaspur Muslim Youth Threat For Hanuman Chalisa: बिलासपुर में एक मंदिर में सुबह सुबह हनुमान चालीसा बज रहा था. इस दौरान एक मुस्लिम युवक ने मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा बजाने पर धमकी दी है. इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Bilaspur Hanuman Chalisa News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक मंदिर में हनुमान चालीसा के बजाने से ऑटो चालक ने मंदिर में पहुंच कर दी धमकी. हनुमान चालीसा की आवाज सुनकर कोनी का ऑटोचालक इशहाक खान मंदिर में पहुंच गया. उसने बोला कि इतना हिंदू बनने का शोक है तो अयोध्या में जाओ यहां हिंदू हिंदू मत करो नहीं तो मंदिर से चोगा निकाल कर फेंक दूंगा. मंदिर में धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरी घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक, कोनी का ऑटोचालक इशहाक खान मंदिर में पहुंच कर धमकी दी. ऑटोचालक इशहाक खान को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजने से तकलीफ हो रही है. इशहाक खान नामक चालक मंदिर में पहुंचकर वहां के लोगों को धमकी दी. यही नहीं नहीं इसाक खान गाली गलौज और अप शब्दों का भी प्रयोग करता है. पूरी घटना आज सुबह 7:00 की है जिसका की सीसीटीवी फुटेज भी अब कैद हो गया है. जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हिंदू वादी नेताओं का कहना है कि तु कौन होता है मेरे धर्म के खिलाब बात करने वाला. अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है.
Bilaspur : हनुमान चालीसा से दिक्कत!#CGNews #Bilaspur #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/DNuXoipwZd
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 27, 2025
जो करना है कर ले...
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू वादी नेता विरोध शुरू कर दिए हैं. हिंदू सनातनी सेना के सदस्य धनंजय गिरी गोस्वमी ने बताया इशहाक खान कि धमकी को लेकर कहा, बिलासुपर के कोनी में निवास करने वाला हनुमान मंदिर में जाकर कहता है. मंदिर में निकलने वाली आवाज से तकलीफ होती है. उसे सोने में तकलीफ होती है. उस जाहील को कौन बताए जब अजान से निकलने वाली पांच टाइम की अजान से हमें तकलीफ नहीं होती तो तु कौन होता है, हमारे मंदिर के खिलाफ बात करने वाला. ये इशहाक खान लगातार हिंदूओं के खिलाफ बात करता है. अब बर्दाश्त से बाहर है. हम आ रहे हैं हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने. जो करना है कर ले. हम हिंदू हैं हमें अपनी मर्यादा का ज्ञान है. तु हमे ना बता कि क्या करना है.
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जी मीडिया बिलासपुर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड