कैबिनेट बैठक के बीच MP में 2 बड़े IPS अफसरों के तबादले, ये हैं नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2543263

कैबिनेट बैठक के बीच MP में 2 बड़े IPS अफसरों के तबादले, ये हैं नाम

मध्य प्रदेश में एक तरफ मोहन यादव की कैबिनेट की मीटिंग पर सभी की नजर थी, बीच में दो बड़े IPS अफसरों के तबादले की खबर आ गई. बता दें अजय कुमार शर्मा को EOW महानिदेशक पद से हटा दिया है. उन्हें  अध्यक्ष पुलिस हाऊसिंग बना दिया है.

transfer of 2 ips officers in mp know names

2 IPS Transfer In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक तरफ मोहन यादव की कैबिनेट की मीटिंग पर सभी की नजर थी, बीच में दो बड़े IPS अफसरों के तबादले की खबर आ गई. बता दें अजय कुमार शर्मा को EOW महानिदेशक पद से हटा दिया है. उन्हें  अध्यक्ष पुलिस हाऊसिंग बना दिया है. इसके अलावा उपेंद्र कुमार जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के महानिदेशक बनाये गए. कैलाश मकवाना के DGP बनने के बाद अध्यक्ष पुलिस हाऊसिंग का पद खाली था 

Trending news