Railway Over Bridge Bhopal: मोहन सरकार ने राजधानी भोपाल को एक और 733 मीटर लंबे ओवर ब्रिज की सौगात दी है. 180 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ब्रिज का निर्माण बारिश से पहले शुरू हो सकता है.
Trending Photos
Over Bridge Will be Built From Baavadiyaan Kala to Ashima Mall: सीएम मोहन यादव ने हाल ही में राजधानी भोपाल बसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात दी है. वहीं, अब एक और ब्रिज की सौगात दी है. यह रेलवे ब्रिज पोलो सेज अस्पताल से नर्मदापुरम रोड आशिमा मॉल तक 733 मीटर लंबा होगा. इस ब्रिज को मोहन कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है. इस ब्रिज के साथ ही 310 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण भी किया जाएगा. इसका निर्माण 180 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
बरसात से पहले शुरू होगा निर्माण
बता दें कि वित्त विभाग की तरफ से तीन महीने पहले ही इस रेलवे ब्रिज की स्वीकृति मिल चुकी थी. वहीं, अब इस परियोजना को महेश्वर में हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिल चुकी है. बहुत जल्द ही इस रेलवे ब्रिज के टेंडर की प्रकिया शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस ब्रिज के निर्माण की शुरुआत बरसात से पहले शुरू हो सकती है.
5 लाख लोगों को होगा फायदा
यह रेलवे ओवर ब्रिज होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास से शुरू होगा. जो रेलवे ट्रैक के ऊपर से होता हुआ सीधे अपोलो सेज हॉस्पिटल के पास निकलेगा. वर्तमान में होशंगाबाद रोड से कोलार, बावड़ियाकलां, औरा मॉल, गुलमोहर, कोलार रोड जैसे बड़े इलाकों से जुड़ने के लिए सिर्फ एक ही ओवर ब्रिज है. वहीं, इस ब्रिज के बन जाने से बावड़ियाकलां, आकृति ईको सिटी, कोलार रोड समेत 100 से अधिक इलाकों के करीब 5 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा. उन्हें 6 से 8 किलोमीटर का बचत होगा.
जाम से मिलेगी निजात
बताते चले कि हाल ही में सीएम महोन यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर फ्लाईओवर के लोकार्पण पर बावड़ियां कलां से नर्मदापुरम तक रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति दी थी. इस दौरान सीएम मोहन ने बावड़ियां कला में लगने वाले जाम का भी जिक्र किया था. नर्मदापुरम रोड से रोहित नगर, सैलया और कोलार की तरफ आने-जाने वाले लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग कर रहे थे. जिसकी स्वीकृत्ति मोहन सरकार की तरफ से मिल गई है. ब्रिज निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!