Festival Special Trains: अगर आपने दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक नहीं किया है तो चिंता की बात नहीं है. रेलवे ने आपकी सुविधा के लिए बड़ा ऐलान किया है. कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं.
Trending Photos
Diwali and Chhath Festivals Special Trains: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें से कुछ स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल से भी गुजरेंगी. इस हिसाब से मध्य प्रदेश से दूसरे राज्यों में आवाजाही करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
LTT-Danapur Daily Special
01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन शाम 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01144 डेली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.
CSMT-Asansol Weekly Special
01145 साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सीएसएमटी मुंबई से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में 01146 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुल्टी में रुकेगी.
Pune-Danapur Daily Special
01205 डेली स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01206 डेली स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.
LTT Mumbai-Banaras Weekly Special
01053 साप्ताहिक स्पेशल एलटीटी मुंबई से बुधवार 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. 01054 साप्ताहिक स्पेशल बनारस से गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को 20.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. यात्रा के दौरान ट्रेन
स्टॉपेज में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, *इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना,* मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी शामिल हैं.
LTT-Danapur Bi-weekly Special
01009 सप्ताह में 2 बार ट्रेन 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 02 नवंबर और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. उधर, 01010 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 03 नवंबर और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा में रुकेगी.
LTT-Samastipur Weekly Special
01043 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को गुरुवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 01044 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर और 08 नवंबर को शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. स्टॉपेज में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा शामिल हैं.