पहले जिले को दी करोड़ों की सौगात, फिर विपक्ष पर बरसे मोहन यादव, विकास देखने बुलाया मऊगंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2558334

पहले जिले को दी करोड़ों की सौगात, फिर विपक्ष पर बरसे मोहन यादव, विकास देखने बुलाया मऊगंज

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम अपने देवी देवताओं की जय-जय कार करते हैं जब हम गीता जयंती मनाने हैं. जब हम भगवान श्री कृष्ण की जय जय कार करते हैं तब हमारे विरोधी ये कहते हैं कि भगवान की जय जय कार क्यों करते हो.

पहले जिले को दी करोड़ों की सौगात, फिर विपक्ष पर बरसे मोहन यादव, विकास देखने बुलाया मऊगंज

MP News: मऊगंज पहुंचे सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मंच से उद्बोधन के दौरान मोहन यादव ने कहा कि ये जो पखवाड़ा चल रहा है, इसको जन कल्याण परे नाम दिया है. 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा. मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम अपने देवी देवताओं की जय-जय कार करते हैं जब हम गीता जयंती मनाने हैं. जब हम भगवान श्री कृष्ण की जय जय कार करते हैं तब हमारे विरोधी ये कहते हैं कि भगवान की जय जय कार क्यों करते हो. इनके पेट में दर्द होता है. इनके छातियों सांप लोटता है. 

सीएम ने कहा कि एक बार नहीं सौ बार तुम चिल्लाते रहो. हम बोलते रहेंगे. जय जय श्री राम. ये कहते हैं कि धर्म की जय क्यों बोलते हो. अरे मैं पूछता हूं धर्म की जय नहीं तो क्या अधर्म की जय बोलें. अरे इन्होंने तो कभी बोला नहीं हम बोलते हैं तो इनको दर्द होता है.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर बच्चों को सैंटा नहीं बना पाएंगे स्कूल, पहले पेरेंट्स से लेनी होगी इजाजत!

देश से नराके जाएंगे विरोधी: सीएम
मोहन यादव ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा कि जब हम सनातन के मार्ग पर जाना चाहते हैं तो विरोधियों के मन में सनातन के नाम से उनके मन में दूसरा भाव आ जाता है. वोट तो हमारी सबकी आपकी चाहते हैं लेकिन इस देश की जय बोलने के बजाय वो अपनी जड़ों की किसी और देश से क्यों जोड़ना चाहते हैं. आज नहीं तो कल ये वाकई नकारे जाएंगे. इनके साथ पूरा देश खड़े होने वाला नहीं है. ये पूरा देश ने तय कर लिया है कितना भी झूठ बोलते हैं. आपको जनता अच्छे से जान गई है. आज जब हम विकास की बात करते हैं तो ये कहते है कि कहां हुआ है विकास. मैं देखना जाउंगा. अरे आओ हम दिखाएं आपको कहा हुआ है विकास. ये मऊगंज उदहारण है.

मऊगंज में 5,100 करोड़ के कार्य
सीएम ने बताया कि इस पखवालेड़ में 16 हजार करोड़ के पूरे प्रदेश में भूमिपूजन करेंगे, लेकिन अकेले 5 हजार 100  करोड़ से जादा का अगर श्रेय मिला तो मऊगंज को मिला है. देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल के सभी मांगों को मोहन यादव ने मंच से ही स्वीकार कर लिया है. जिसमें बायपास समेत स्कूल में स्टेडियम और देवतालाब महादेवन मंदिर का कया कल्प बदलने की मंजूरी मिल गई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news