Navagarh Election Result 2023: नवागढ़ में भाजपा बनाम कांग्रेस में रहा मुकाबला, इसकी हुई विजयी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1987555

Navagarh Election Result 2023: नवागढ़ में भाजपा बनाम कांग्रेस में रहा मुकाबला, इसकी हुई विजयी

Navagarh vidhan sabha chunav result 2023: नवागढ़ कभी भाजपा का गढ़ हुआ करता था, लेकिन 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने पलटवार किया और यहां का रिजल्ट अपने पक्ष में कर लिया था. लेकिन भाजपा ने फिर पलटवार कर दिया है.

 

नवागढ़ विधानसभा सीट

Navagarh Assembly Election Result 2023: बेमेतरा जिले कि नवागढ़ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. नवागढ़ सीट (Navagarh seat) में भारतीय जनता पार्टी ने दयाल दास बघेल (Dayal Das Baghel) पर एक बार फिर भरोसा जताया था, जबकि कांग्रेस ने गुरु रुद्र कुमार (Guru Rudra Kumar) पर एक बार फिर दांव खेला था. दोनों ही नेता अपने-अपने पार्टी और क्षेत्र के दिग्गज नेता हैं. लेकिन बीजेपी के दयाल को 101613 वोट और कांग्रेस के गुरू को 86454 वोट मिली. इस मुकाबले में भाजपा 15177 वोटों से जीत गई.

बेहद अहम हैं नवागढ़ में जीत के मायने 
 
नवागढ़ सीट कभी भाजपा का गढ़ थी यहां से भाजपा सरकार में मंत्री रहे दयाल दास बघेल चुनाव लड़ते आ रहे हैं. साल 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपनी पहली जीत मिली थी. इसके बाद 2008 और 2013 में निर्वाचित होकर जीत की हैट्रिक लगा दी. लेकिन साल 2018 के चुनाव में वो कांग्रेस के गुरुदयाल सिंह बंजारे से 33,200 वोटों के बड़े अंतर से हार गए थे. इस बार भी दायल दास को कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गुरु रुद्र कुमार कड़ी टक्कर मिलती दिखी है

Trending news