Jobat Assembly Election Result 2023: जोबट विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रही है. इस सीट पर करीब 97 फीसदी आदिवासी वोटर्स हैं.
Trending Photos
Jobat Election Result 2023: अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर भाजपा ने विशाल रावत को अपना प्रत्याशी बनाया था जो कांग्रेस की सेना पटेल से हार गए हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में विशाल रावत निर्दलीय उम्मीदवार थे.
कांग्रेस का गढ़ रहा है जोबट
जोबट विधानसभा सीट पर 1951 के बाद से कांग्रेस ने 11 बार जीत हासिल की है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस की कलावती ने 2,056 मतों से चुनाव जीता था. तब कलावती को 46,067 वोट, बीजेपी के माधोसिंह डावर को 44,011 वोट तो निर्दलीय प्रत्याशी विशाल रावत को 31,229 वोट मिले थे. हालाकि विधायक कलावती भूरिया का कुछ समय बाद कोरोना से निधन हो गया और यहां उपचुनाव कराना पड़ गया. उपचुनाव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने 6,104 वोटों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में बीजेपी की सुलोचना के खाते में 68,949 वोट तो कांग्रेस के महेश रावत को 62,845 वोट मिले थे.