Ghaziabad News: वाह रे यूपी पुलिस! काहिली ने ले ली खून से लथपथ पड़े युवक की जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499765

Ghaziabad News: वाह रे यूपी पुलिस! काहिली ने ले ली खून से लथपथ पड़े युवक की जान

Ghaziabad Crime:  इंदिरापुरम इलाके में कनावनी चौकी के पास एक युवक पर सरेराह कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी. लेकिन घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा. बाद में खून से लतपत युवक की मौत हो गई. 

 

 

 

Ghaziabad News: वाह रे यूपी पुलिस! काहिली ने ले ली खून से लथपथ पड़े युवक की जान

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पॉश सोसायटी के पास सरेराह कत्ल की वारदात से सनसनी फैल गई. रविवार की रात युवक पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान दिल्ली निवासी विवेक के रूप में की गई. पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है.

चौकी जाकर बुलाने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कुछ युवक बैठकर शोर शराबा कर रहे थे. तभी तेज आवाज आई की, मार दिया- मार दिया और सभी लोग मौके से फरार हो गए. लोगों ने आकर देखा तो घायल युवक पड़ा हुआ था. घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है. स्थानीय लोगों के एक दो बार पुलिस को चौकी पर जाकर सूचना दी, इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर जब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया. अगर पुलिस समय रहते घटनास्थल पर आती तो युवक को जल्दी इलाज मिल जाता.

ये भी पढ़ेंPollution: सर्दी से पहले लोगों के लिए खतरे की घंटी, बीमार कर देगी दिल्ली का हवा

डायल 112 पुलिस युवक को ले गई अस्पताल
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मार गया. तत्काल घटनास्थल पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंची. उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल गई, जहां उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीद गवाहों के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसका नाम गोविंद है. वह मूल रूप से छपरा बिहार के रहने वाले गोविंद ने बताया कि वह कनावनी चौकी क्षेत्र की झुग्गियों में रहता है. उसने बताया कि मृतक का नाम विवेक है जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वह उसके पास आता जाता था. अभी तक की पूछताछ में हत्या का कारण अवैध संबंधों का होना बताया जा रहा है.