Mamata Banerjee को सिर पर लगी गंभीर चोट, CM केजरीवाल ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2156832

Mamata Banerjee को सिर पर लगी गंभीर चोट, CM केजरीवाल ने जताया दुख

Mamata Banerjee News: तृणमूल कांग्रेस (TLC) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घर में गिर गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. 

Mamata Banerjee को सिर पर लगी गंभीर चोट, CM केजरीवाल ने जताया दुख

Delhi News: तृणमूल कांग्रेस (TLC) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगने की जानकारी दी. जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दुर्घटना में बड़ी चोट लगी है. उन्हें कोलकाता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवान से की प्रार्थना 
बता दें कि ममता बनर्जी अपने कालीघाट के घर पर गिर गई, तभी चोट लगी. इसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि यह देखकर हैरानी हुई. साथ ही ममता बनर्जी  के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की और कहा कि दीदी ईश्वर आप पर कृपा करें. 

ममता बनर्जी सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती
जो तस्वीरें पार्टी ने शेयर की उनमें से एक तस्वीर में, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उनके माथे के बीच में गहरा घाव है और चेहरे पर खून लगा हुआ है. ऐसी जानकारी मिली है कि वह कालीघाट स्थित अपने आवास पर फिसल गईं, जिससे कि उनके माथे पर गंभीर चोटें आईं है. जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.