Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2576438
photoDetails0hindi

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट, 29 दिसंबर तक कोहरे को लेकर भी चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. सुबह चार बजे से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने अगले दो घंटे में तेज बारिश की चेतावनी दी है. यह बारिश दिल्ली के कई हिस्सों में देखने को मिलेगी.  

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

1/5
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश होती रहेगी. वहीं दिल्ली में ही नहां बल्कि एनसीआर में भी बारिश देखने को मिलेगी.

2/5

दिल्ली मौसम केंद्र ने 27 से 29 दिसंबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट घने कोहरे के लिए है. खासकर रात और शाम के समय यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

 

तापमान में गिरावट

3/5
तापमान में गिरावट

फिलहाल, मौसम केंद्र के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. बारिश के चलते तापमान में और गिरावट की संभावना है.

4/5

दिल्ली मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, आज यानी कि शुक्रवार को अगले दो घंटे में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है. दो दिन की लगातार बारिश के बाद तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.

5/5

वहीं दिल्ली-एनसीआर में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं लोगों को ठंड से बचने की सलाह भी दी जाती है. वहीं मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों की योजना बनानी चाहिए.