मरे हुए व्यक्ति से शादी सहित दुनियाभर में शादी के कई अजीब नियम हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसी ही कुछ जानकारी लेकर आए हैं.
Trending Photos
Weird Marriage Laws: बदलते वक्त के साथ युवाओं में शादी जैसे जरूरी रिश्तों के बारे में सोचने का तरीका भी बदल गया है हाल ही में केरल हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा कि आज की युवा पीढ़ी WIFE शब्द को Wise Investment Forever की पुरानी अवधारणा के बजाय Worry Invited Forever के रूप में परिभाषित कर रही है. आज के वक्त में तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स काफी बढ़ गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देशों में मरे हुए व्यक्ति से शादी जैसे कई अजीब नियम हैं.
पति आर्मी में तो कर सकते हैं दूसरी शादी
अमेरिका वेस्टर्न कल्चर को मानने वाला देश है, यहां के कुछ राज्यों में शादी के नियम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां के कोलोराडो, कैलिफोर्निया, टेक्सास और मोंटाना जैसे राज्यों में मंगेतर के आर्मी में होने पर लड़की किसी दूसरे से शादी कर सकती है.
Teacher Student Video: गुस्साई टीचर को स्टूडेंट ने कर दिया Kiss, वायरल हुआ वीडियो
मरे हुए व्यक्ति से शादी
आपने ये लाइन तो कई बार पढ़ी और सुनी होगी कि प्यार में साथ जी नहीं सकते पर साथ में मर तो सकते हैं. कुछ ऐसा ही नियम फ्रांस में भी बनाया गया है, जहां मरे हुए व्यक्ति के साथ भी शादी की जा सकती है, इसे पोस्टथ्यूमस मैरिज कहा जाता है. फ्रांस में सबसे पहले 1950 में एक महिला को मरे हुए युवक के साथ शादी करने की अनुमति दी गई.
दूसरे देश की महिलाओं से शादी करने पर प्रतिबंध
सऊदी अरब ने साल 2014 में एक कानून पारित किया है, जिसके अनुसार देश का कोई भी नागरिक किसी दूसरे देश की महिला के साथ शादी नहीं कर सकता. यह फैसला देश में लगातार बढ़ रही दूसरे देशों की आबादी को रोकने के लिए लिया गया.
विज्ञापन छपवाकर शादी
मोनाको में शादी करने से पहले उसका विज्ञापन छपवाकर और मौखिक रूप से शादी की जानकारी देनी होती है. इसके बाद जिला कार्यालय में जाकर दरवाजे पर एक नोट लिखकर चिपकाना होता है कि आपने शादी कर ली है, 10 दिन बाद अगर वह नोट आपको वहां चिपका हुआ मिलता है तो वह आपके शादीशुदा होने की घोषणा होती है.