ब्लड डोनेशन एक बहुत बड़ा दान माना गया है, रक्त दान से आप दुसरे आदमी की जान बचा सकते हैं पर क्या कभी आपने ये सोचा है कि किन लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना है. चलिए हम बताते हैं...

Zee News Desk
Aug 15, 2023

डेंगू के मरीज को

अगर हाल ही में आप डेंगू से सही हुए हैं तो आपको ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए ऐसे में आपको खुद प्लेटलेट्स की जरूरत होती है

लौ हीमोग्लोबिन होने पर

ब्लड डोनेट करने से पहले अपना हीमोग्लोबिन चेक जरूर करें ऐसे में अगर आपका हीमोग्लोबिन कम हो तो रक्त दान न नहीं करें

महिलाएं रखें ध्यान

फीमेल्स को ब्लड डोनेट करने से पहले अपना हीमोग्लोबिन और वेट दोनों चेक करवाना चाहिए याद रखें 45 किलो से ऊपर वाली फीमेल्स ही ब्लड डोनेट कर सकती हैं

एचआइवी मरीज

एचआइवी मरीज को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बिमारी एक से दुसरे में ब्लड के माध्यम से फैलती है

सर्जरी होने के बाद

अगर आपकी हाल ही में कोई सर्जरी हुई है तो आप ब्लड डोनेट न ही करें इससे दिक्क्त हो सकती है

शराब या सिगरेट पीने वाले

शराब या फिर सिगरेट पीने के बाद लोगों को ब्लड न डोनेट करने की सलाह दी जाती है

VIEW ALL

Read Next Story