Women Health-

महिलाओं को अधिकतर शरीर से जुड़ी काफी दिक्कतें होती है. एक महीना तक रोज 10 ग्राम मखाने सेंक कर खाने से गुप्त रोग, लिकोरिया, पीसीओडी, विकार जैसे समस्या दूर होती है और खूबसूरती में 4 चांद लग जाते हैं.

Nikita Chauhan
Aug 16, 2023

Mental Health-

मखाने खाने से मानसिक अशांति दूर होती है. क्योंकि यह सूर्य की मेवा है.

Good to Children-

बच्चों को रोजना 10 से 15 मखाने खिलाकर दूध पिलाएं... सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.

Wrinkles-

चेहरे पर आई झुर्रियां मिटाने के लिए रोज 20 मखाने देशी घी में भूनकर कालीमिर्च, सेंधा नमक मिलाकर खाने से ढीली त्वचा टाइट होने लगती है.

Makhana Face Pake-

केसर के पानी में 5 मखाने भिगोकर थोड़ी-सी मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की सारी गंदगी, काले निशान, कील, मुंहासे दूर होते हैं.

Mouse-

अगर घर में चूहे बहुत ज्यादा हो गए हैं तो पिंजरे में मखाने रखकर छोड़ दें. ऐसे करने से घर के सभी चूहे भाग जाएंगे.

Bad Dream-

अगर आपको गंदे सपने, मन में मैला विचार, नींद न आना, भय, भ्रम रहता हो, तो रोज रात को 5 मखाने तकिए के नीचे रखकर सोने से गहरी नींद आती है और इससे मन शांत रहता है. दूसरे दिन मखानों को किसी गंदे नाले में फेंककर तुरंत स्नान करें.

Puja-

पूजा अनुष्ठान में मखाना बेहद शुभ माना जाता है और अक्सर त्योहारों पर देवताओं को चढ़ाया जाता है.

Puja-

पूजा अनुष्ठान में मखाना बेहद शुभ माना जाता है और अक्सर त्योहारों पर देवताओं को चढ़ाया जाता है.

Shivling-

27 मखाने की माला बनाकर रविवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करने से आंखों के विकार शांत होते हैं और मानसिक विकार दूर होता हैं.

Vart-

वृत के दौरान मखाने इसीलिए खाए जाते हैं ताकि शरीर में ताकत रहे.

VIEW ALL

Read Next Story