14 जनवरी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग 14 जनवरी से उत्तर भारत में घने से घना कोहरे का एक नया दौर और 15 जनवरी से छिटपुट शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
Trending Photos
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम हर दिन करवट ले रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जनवरी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग 14 जनवरी से उत्तर भारत में घने से घना कोहरे का एक नया दौर और 15 जनवरी से छिटपुट शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अधिकतर हिस्सों सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी दर्ज की गई, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है.
बढ़ेगा ठंड का कहर
भारत मौसम विभाग रिपोर्ट के 16 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Govt of Haryana extends winter holidays in all schools (govt and private) till 21st January 2023. Regular classes will resume on 23rd January 2023. pic.twitter.com/g9TcaDYytN
— ANI (@ANI) January 13, 2023
हरियाणा सरकार ने स्कूलों में अवकाश बढ़ाया
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए, एक बार फिर से शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा के सभी स्कूल 21 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे.