हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान शुरू, फतेहाबाद में आपस में भिड़े उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1225218

हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान शुरू, फतेहाबाद में आपस में भिड़े उम्मीदवार

आज चुनावी क्षेत्रों में ड्राई डे रहेगा, जिसके चलते शराब के ठेके बंद रहेंगे. प्राइवेट क्षेत्र में मतदान के दिन 19 जून को वेतन सहित छुट्टी देने के लिए मानव संसाधन विभाग ने पत्र भी जारी किया है. ये चुनाव भाजपा-जजपा, आप और इनेलो पार्टी अपने चिन्ह पर लड़ रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया हुआ है.

हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान शुरू, फतेहाबाद में आपस में भिड़े उम्मीदवार

हरियाणा निकाय चुनाव 2022: हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस चुनाव के नतीजे 22 जून को आ जाएंगे. 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में आज अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Mahamrityunjay Mantra: बेहद चमत्कारी है महामृत्युंजय मंत्र का जाप, जानें फायदे

आज चुनावी क्षेत्रों में ड्राई डे रहेगा, जिसके चलते शराब के ठेके बंद रहेंगे. प्राइवेट क्षेत्र में मतदान के दिन 19 जून को वेतन सहित छुट्टी देने के लिए मानव संसाधन विभाग ने पत्र भी जारी किया है. ये चुनाव भाजपा-जजपा, आप और इनेलो पार्टी अपने चिन्ह पर लड़ रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया हुआ है.

18 नगर परिषदों में 12.60 लाख वोटर
18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं. 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 1076 पुरुष और 721 महिलाएं हैं.

18 नगर परिषदों में कुल 12 लाख 60 हजार वोटर हैं. इनमें 6 लाख 63 हजार 870 पुरुष, जबकि 5 लाख 96 हजार 95 महिला और 35 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 1290 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, इनमें 289 संवेदनशील और 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. इन मतदान केंद्रों पर 6450 मतदान कर्मचारी, 82 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 7087 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

221 अध्यक्ष और 399 पार्षद पद के लिए उम्मीदवार मैदान में
28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 128 पुरुष और 93 महिलाएं हैं. वहीं 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है, बचे हुए 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं. 

28 नगर पालिकाओं में कुल 5 लाख 70 हजार 208 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 1 हजार 677 पुरुष, जबकि 2 लाख 68 हजार 517 महिलाएं और 14 ट्रांसजेंडर हैं. नगरपालिका के लिए कुल 671 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 144 संवेदनशील और 92 अतिसंवेदनशील हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3355 मतदान कर्मचारी, 69 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 5206 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

बता दें कि फतेहाबाद के बूथ नंबर 1 पर EVM मशीन खराब हो गई है. मतदान करने आए लोगों की लगी लंबी लाइनें लगी हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना कि ईवीएम मशीन बदलवाई जा रही है. इस बीच फतेहाबाद के वार्ड नंबर 11 के बूथ पर बीडीपीओ ब्लॉक में हंगामा बूथ पर उम्मीदवार आपस मे भिड़ गए. कैंडिडेट और उनके समर्थकों के बूथ में दखलंदाजी के एक दूसरे पर आरोप लगाए. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने संभाला मामला. पुलिस ने उम्मीदवार को छोड़ सभी लोगों को बाहर निकाला. 

चुनाव को लेकर जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, सभी मतदाता अपने घर से निकलना शुरू हो गए हैं. वोटिंग प्रतिशत सुबह कुछ कम रहा था, लेकिन अब मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए निकल रहे हैं. सभी कह रहे हैं कि हम विकास के लिए वोट कर रहे हैं.

WATCH LIVE TV