Vocal For Local Fair: PM के विजन से मिल रहा फायदा, विधायक ने बताया वो तरीका जिससे बाहर नहीं जा पाएगा देश का पैसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1375844

Vocal For Local Fair: PM के विजन से मिल रहा फायदा, विधायक ने बताया वो तरीका जिससे बाहर नहीं जा पाएगा देश का पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के तहत आज शनिवार को स्थानीय सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में वोकल फॉर लोकल मेले का आयोजन किया गया. वोकल फार लोकल मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं को शामिल किया गया

Vocal For Local Fair: PM के विजन से मिल रहा फायदा, विधायक ने बताया वो तरीका जिससे बाहर नहीं जा पाएगा देश का पैसा

फरीदाबादः सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के तहत आज शनिवार को स्थानीय सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में वोकल फॉर लोकल मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया और मेले का अवलोकन भी किया.

इस अवसर पर बीजेपी के विधायक राजेश नागर और जिला परिषद डीआरडीए की सीईओ सुमन भाखड मौजूद रही. वोकल फार लोकल मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं को शामिल किया गया. साथ ही डीआरडीए के माध्यम से स्वरोजगार चलाने वाले अन्य लोगों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ेंः फौजी के 70 वर्षीय पिता पर किया रेप का फर्जी केस, अनिल विज ने महिला SPO को किया सस्पेंड

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आत्मनिर्भर भारत की मुहिम चलाई हुई है ताकि देश आत्मनिर्भर बन सकें. प्रधानमंत्री का विजन है कि जो वस्तुएं हम दूसरे देशों से मंगवाते हैं. उन पर अनुसंधान हो और उसे अपने ही देश में निर्मित किया जाए.

उन्होंने कहा कि साथ ही देश में बनी वस्तुएं उच्च गुणवत्ता की हो जिसे देश के लोग खरीदें और उनका दूसरे देशों में निर्यात भी हो सके. महिलाओं के जो स्वयं सहायता समूह हैं. वह सरकार से लोन लेकर अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आज देश की महिलाएं स्वयं अपना रोजगार चला रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Sapna Chaudhary: लहंगा-चोली पहनी सपना ने 'जिंद आला' पर डांस कर दिखाया अपना नया टैटू

उन्होंने कहा कि यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. वही विधायक राजेश नागर ने भी वोकल फार लोकल के ऊपर अपने विचार रखे और कहा कि इससे देश का पैसा बाहर नहीं जाएगा. इस अवसर पर नई दिशा सहायता समूह से आई महिला गीता ने बताया कि वह गांव भूपानी से आई हैं और उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम वोकल फार लोकल का बहुत फायदा मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जिसके तहत उन्हें मेलों में आने का निमंत्रण दिया जाता है जहां वह अपने हाथ से निर्मित आचार और कपड़े के बैग लेकर पहुंचते हैं जिन्हें लोग खूब खरीदते हैं जिससे अब महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. वही इस मेले में अपने विभिन्न उत्पाद लेकर आए अन्य महिलाओं और पुरुषों ने भी वोकल फॉर लोकल मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि आज वह रोजगार प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़े हैं.