Women's Under-19 T20 World Cup: हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा की टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वर्ल्ड कप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1549457

Women's Under-19 T20 World Cup: हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा की टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वर्ल्ड कप

U19 T20 Women's World Cup: क्रिकेट में महिलाओं की टीम पहली वार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारत पुरुषों का भी अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन है. पिछले साल खेले गए फाइनल में पुरुषों की टीम ने इंग्लैंड को ही हराया था.

Women's Under-19 T20 World Cup: हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा की टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वर्ल्ड कप

U19 T20 Women's WorldCup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आयोजित महिलाओं के पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर पहली चैंपियन बनी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया.

साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में हुए इस वर्ल्ड कप फाइनल में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं आज के मैच में सिर्फ 4 रन बना सकी इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 7 मैचों में उन्होंने 293 रन बनाए. साथ ही इंग्लिश कैप्टन ने 9 विकेट भी झटके. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहला महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया-पहला महिला अंडर-19 टी20 क्रिकेट विश्वकप भारत के नाम! हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा  के नेतृत्व में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्वकप जीत लिया है. वर्ल्ड क्रिकेट की भविष्य हमारी इस युवा टीम को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं.

विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इतिहास रचा. BCCI ने भारतीय टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इससे पहले आज टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. बैटिंग करने के उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम  17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस ने 4 रन बनाए. एलेक्स स्टोनहाउस और सोफिया स्मैल ने 11 -11, जबकि निआम हॉलैंड ने 10 रन अपनी टीम के लिए जुटाए.

69 रन का लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने मात्र 14 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने पावरप्ले में 5 के रन रेट से 6 ओवर में 30 रन बनाए. कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 और श्वेता सेहरावत ने 5 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन गोंगडी त्रिषा ने बनाए. उन्होंने 29 बॉल पर 24 रन  बनाए.