Tomato Price Hike: गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में सस्ते दाम पर टमाटर खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर BJP पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़े दाम ने इन दिनों हर किसी को परेशान कर दिया है, जिसका असर हर किसी के ऊपर देखने को मिल रहा है. हाल ही में गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सस्ते टमाटर खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी टमाटर के लिए लाइन में लगे लोगों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर BJP पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव का ट्वीट
जब उप्र की बड़ी सोसाइटी में लोग ‘कम महँगा’ टमाटर ख़रीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं तो आम जनता पर इस महंगाई का क्या असर होगा, कहने की ज़रूरत नहीं।
कभी नोटबंदी की लाइन, कभी रोज़गार दफ़्तर की लाइन, कभी बैंकों में केवाईसी की लाइन। अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी। pic.twitter.com/Qi1jdbWl9c
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2023
सोशल मीडिया पर टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइनों में खड़े लोगों का वीडियो गाजियाबाद के NH-9 के करीब महागुनपुरम सोसायटी का है, जहां गाजियाबाद मंडी समिति की तरफ से कल सस्ते दामों पर टमाटर बेचने के लिए एक वैन पहुंची थी. यहां पर लोगों को 130 रुपए प्रति किलो के रेट से टमाटर उपलब्ध कराए गए. हालांकि, यहां बाजार में टमाटर 200-250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. ऐसे में जब कल महागुनपुरम सोसायती में मंडी समिति की तरफ से 130 रूपए कीमत पर लोगों को टमाटर उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी पहुंची तो वहां टमाटर खरीदने के लिए लोगो की लंबी कतारें लग गईं. सोसायटी के हाई प्रोफाइल लोगों को टमाटर खरीदने के लिए लाइन में लगा देख लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स के साथ इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
मंडी समिति द्वारा 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध कराए जाने की वजह से लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. जहां 200-250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है, ऐसे में 130 रुपये किलो टमाटर खरीदकर लोग काफी खुश नजर आए. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि जब तक टमाटर के रेट महंगे चल रहे हैं तब तक मंडी समिति को प्रयास करना चाहिए कि लोगों को इसी तरह सस्ते रेट पर टमाटर उपलब्ध कराए जाते रहें.
वहीं मंडी समिति द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर बेचे जाने को लेकर गाजियाबाद मंडी समिति के सचिव का कहना है मंडी समिति और टमाटर के व्यापारियों के सहयोग से लोगों को सस्ती दरों में टमाटर बेचे जा रहे हैं. क्रॉसिंग, कलेक्ट्रेट परिसर, राजनगर और महागुनपुरम सोसायटी में अलग अलग दिनों में टमाटर सस्ती दरों पर बेचे गए हैं.
Input- Piyush Gaur