सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद ये दो विधायक संभालेंगे उनके विभाग! उपराज्यपाल को भेजे गए नाम
Advertisement

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद ये दो विधायक संभालेंगे उनके विभाग! उपराज्यपाल को भेजे गए नाम

मनीष सिसोदिया की गारफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वहीं मनीष सिसोदिया के 18 विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंप दिए थे. वहीं अब केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं.

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद ये दो विधायक संभालेंगे उनके विभाग! उपराज्यपाल को भेजे गए नाम

Delhi Cabinet Reshuffle: मनीष सिसोदिया की गारफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वहीं मनीष सिसोदिया के 18 विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंप दिए थे. वहीं अब केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं. दिल्ली सीएन ने आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना का नाम कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उपराज्यपाल को नाम भेजे हैं. एलजी की मंजूरी तक कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास विभाग रहेंगे.

ये भी पढ़ें:  28 विभागों को संभालेंगे केजरीवाल कैबिनेट के ये 2 मंत्री, जानें किसे मिला सिसोदिया का पसंदीदा विभाग

 

आतिशी मार्लेना
आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने साल 2020 में कालका जी से विधान सभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वहीं इससे पहले उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के गौतम गंभीर के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था.  साथ ही आतिशी ने दिल्ली सरकार की ऐज्युकेशन पॉलिसी तैयार करने में आतीशी ने काफी अहम रोल निभाया था. 

सौरभ भारद्वाज
वहीं सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) दिल्ली सरकार में 3 बार से लगातार विधायक हैं. सौरभ शुरूआत से ही आप सरकार में मंत्री रहे, वो 49 दिन की सरकार से लेकर अब तक विधायक बने हुए हैं. 49 दिनों की सरकार में केजरीवाल सरकार में 4 बड़े विभागों में मंत्री रहे थे. वहीं 2020 में तीसरी बार विधायक बनें और उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाया गया. 

 

Trending news