गुरुग्राम के सेक्टर-47 में 27 वर्षीय आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का शव गुरुवार को उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला. सिमरन के माता-पिता जम्मू से आए थे और उनका शव पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया.
सिमरन ने दो साल पहले रेडियो जॉकी का काम छोड़ दिया था और अपने दोस्त के साथ मिलकर एक इंबैक्स नामक कंपनी स्थापित की थी. इस कंपनी के तहत वे ऐड फिल्में और शॉर्ट मूवी बनाते थे. सिमरन सिंह सेक्टर 47 के फ्लैट में अपने दोस्त हिमांशु के साथ रहती थीं. इन लोगों ने तीन फ्लैट किराये पर ले रखे थे. वहीं जानकारी के मुताबिक तीनों फ्लैटों का किराया करीब-करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है.
बुधवार रात सिमरन ने अपने फ्लैट की अंदर से कुंडी लगा ली थी. पुलिस के अनुसार, सिमरन कई दिनों से मानसिक तनाव में थीं. रात करीब नौ बजे, सिमरन ने खाना खाने के बाद अपने फ्लैट में चली गईं. हिमांशु ने कई बार उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. जब वह दूसरे फ्लैट से आए, तो दरवाजा बंद था. खिड़की से देखने पर सिमरन फंदे से लटकी हुई मिलीं.
हिमांशु ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने अपनी टीम के साथ मिलकर कुंडी तोड़कर सिमरन को बाहर निकाला. उन्हें पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. पुलिस ने मौके से कोई स्यूसाइड नोट नहीं पाया और न ही इस मामले में किसी शिकायत का रिकॉर्ड है.
सिमरन का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पंजाबी में एक भावुक संदेश साझा किया था. उनके फैंस इस वीडियो पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी याद में कमेंट कर रहे हैं. यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा सदमा है.
आरजे सिमरन के साथ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी वीडियो बताया था. ये वीडियो सिमरन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में अभिषेक सिमरन के साथ डांस करते दिखे थे. इतना ही नहीं सिमरन ने अभिषेक बच्चन के साथ बैट पर भी हाथ आजमाए थे. इस दौरान अभिषेक ने बॉलिंग की थी. अभिषेक ने सिमरन से कहा था कि मुझे तुमसे मिलकर अच्छा लगा.