Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2577221
photoDetails0hindi

Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा के 11 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश देखने को मिली. जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, झज्जर, पानीपत और सोनीपत जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है.

1/4

बारिश के दौरान हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी और कैथल में जमकर ओले गिरे हैं. फतेहाबाद के मिनी सचिवालय के भीतर भी ओले गिरे, जिससे वहां की स्थिति और भी रोचक हो गई. कैथल के गांव रसूलपुर में ग्रामीणों ने ओलावृष्टि का अनुभव किया और कैमरे में इसे कैद किया. हिसार के हांसी में भी ओले गिरने की खबर है.

2/4

मौसम विभाग के अनुसार, नारनौल में अब तक सबसे ज्यादा 22MM बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा जींद में 14.2, हिसार में 11.6, बालसमंद में 13, रोहतक में 5.8, भिवानी में 4.3, सिरसा में 2, गुरुग्राम में 2.5, कुरुक्षेत्र में 1.5, पानीपत में 1 और सोनीपत में 7.5 एमएम बारिश हुई है. 

मौसम का अलर्ट

3/4
मौसम का अलर्ट

मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों में ऑरेंज और वहीं 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. अगले दिन भी बारिश के आसार बने हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 27 और 28 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा.

4/4

उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादल छाने की संभावना है.