Shradh 2022: जानें कुछ काम की बातें, श्राद्ध में क्या करें और क्या न करें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1343749

Shradh 2022: जानें कुछ काम की बातें, श्राद्ध में क्या करें और क्या न करें

इस साल श्राद्ध पक्ष 10 सितंबर से शुरू होने वाले है. श्राद्ध पक्ष में लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति, उनकी तृप्ति और आशीर्वाद पाने के लिए करते हैं.

Shradh 2022: जानें कुछ काम की बातें, श्राद्ध में क्या करें और क्या न करें

Shradh: इस साल श्राद्ध पक्ष 10 सितंबर से शुरू होने वाले है. श्राद्ध पक्ष में लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति, उनकी तृप्ति और आशीर्वाद पाने के लिए करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने पूर्वजों की संपत्ति का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका श्राद्ध तर्पण नहीं करते है तो, पितृ दोष भोगना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों और दुखों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अपने पितरों को खुश रखना और उनका आशीर्वाद पाना बहुत जरूरी होता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ खास बातों के बारे मे बताएंगे जो श्राद्ध पक्ष में आपको करने चाहिए  या नहीं करने चाहिए. जिससे आप अपने पितरों को खुश कर सकें और उनका आशीर्वाद मिल सकें. 

श्राद्ध  में क्या नहीं करें
-रात के समय कभी भी श्राद्ध नहीं करें, क्योंकि रात में राक्षस का समय माना जाता है. 
-श्राद्ध में मसूर की दाल, मटर, राजमा, काला उड़द, सरसो और बासी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. 

ये भी पढे:Chanakya Niti: चाणक्य के बताए इन उपाय को कर लेंगे तो कभी नहीं होगा घर कुछ भी बुरा

-श्राद्ध में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
-श्राद्ध में नहाते समय तेल, उबटन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
-श्राद्ध के समय कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए.
-श्राद्धों में नए कपड़ों के पहनने और खरीदने की मनाही होती है. 
--श्राद्ध में बाल और नाखून काटने की मनाही होती है इसके साथ दाढ़ी भी नहीं कटानी चाहिए.

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2022: पितरों को कैसे करें जल अर्पित? जानें नियम, समय और सामग्री

श्राद्ध  में क्या करें
-श्राद्ध  हमेशा घर के आदमी को करना चाहिए, औरत को श्राद्ध नहीं करना चाहिए. 
-श्राद्ध  में गंगाजल, दूध, शहद और काले तिल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. 
-श्राद्ध  में ब्राह्मणों को सोने, चांदी, कांसे या तांबे के बर्तन में ही खाना खिलाना चाहिए. 
-श्राद्ध  में ब्राह्मणों को अपने घर पर आमंत्रित करना चाहिए. 
--श्राद्ध के दिन कौवे, गाय और कुत्ते को खाना जरूर डालना चाहिए क्योंकि इसके बिना श्राद्ध अधूरा होता है. 

Trending news