Greater Noida Crime: शिव नादर यूनिवर्सिटी में गले मिलने के बाद छात्रा को गोली मारी, मर्डर के बाद छात्र ने की खुदकुशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1701319

Greater Noida Crime: शिव नादर यूनिवर्सिटी में गले मिलने के बाद छात्रा को गोली मारी, मर्डर के बाद छात्र ने की खुदकुशी

Greater Noida Crime : पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाला छात्र अमरोहा का और छात्रा कानपुर की रहने वाली थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी पर किसी बात को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था.

Greater Noida Crime: शिव नादर यूनिवर्सिटी में गले मिलने के बाद छात्रा को गोली मारी, मर्डर के बाद छात्र ने की खुदकुशी

ग्रेटर नोएडा : दादरी स्थित मशहूर शिव नादर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को गोलियां चलने के बाद दहशत फैल गई. एक स्टूडेंट ने छात्रा को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षित कर जरूरी  विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना में मारे गए दोनों स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ने वाले छात्र अनुज ने साथ ही पढ़ने वाली छात्रा को गोली मार दी और फिर हॉस्टल के कमरे में जाकर खुद को भी गोली आर ली. डीसीपी शाद मियां खान का कहना है कि घटना के बाद की गई पूछताछ में पता चला कि अनुज ने छात्रा के साथ डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और उसे गले लगाया और इसके बाद पिस्टल से लड़की को गोली मार दी.

लहूलुहान हालत में छात्रा को यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. छात्रा को गोली मारने के बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में गया और वहां खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि गोली मारने वाला छात्र अमरोहा का और छात्रा कानपुर की रहने वाली थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी पर किसी बात को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था.