श्रद्धा हत्याकांड: 14 दिन बढ़ाई आफताब की कस्टडी, पढ़ने के लिए मांगी कानूनी किताबें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1522439

श्रद्धा हत्याकांड: 14 दिन बढ़ाई आफताब की कस्टडी, पढ़ने के लिए मांगी कानूनी किताबें

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की कोर्ट ने 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी बड़ा दी गई है. इस दौरान आफताब ने कोर्ट से कुछ कानूनी किताबें पढ़ने की मांग की है.

श्रद्धा हत्याकांड: 14 दिन बढ़ाई आफताब की कस्टडी, पढ़ने के लिए मांगी कानूनी किताबें

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की ज्यूडिशियल कस्टडी और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इस दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने कानून की कुछ किताबों की मांग की है. 

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में छात्रों को कॉलेज जाने के लिए नहीं मिल रहीं बसें, मंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश

 

बता दें कि दिल्ली साकेत कोर्ट ने मंगलवार यानी 10 जनवरी को आफताब की ज्यूडिशियल कस्टडी और 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. वहीं मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने जेल अधिकारियों से आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया.

इससे पहले 6 जनवरी को कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 4 दिन के लिए बढ़ाई थी. वहीं इस सुनवाई के लिए आफताब को कोर्ट लॉकअप में पेश किया गया. जहां उसने CRPC और IPC की किताबें पढ़ने की मांग की. वहीं उसे जेल प्रशासन की तरफ से किताबें नहीं दी जाती हैं तो आफताब के वकील एप्लीकेशन लगाएंगे.

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या की बात स्वीकार की थी. वहीं  FSL की टीम ने 23 दिसंबर को आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी थी. साथ ही उसका वाइस सैंपल भी लिया जा चुका है.

Trending news