Sawan Somwar 2022: पहले सावन सोमवार पर बन रहे हैं ये 3 शुभ योग, जानें कुंवारी कन्याओं के लिए क्यों हैं खास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1262546

Sawan Somwar 2022: पहले सावन सोमवार पर बन रहे हैं ये 3 शुभ योग, जानें कुंवारी कन्याओं के लिए क्यों हैं खास

आज सावन का पहला सोमवार है. हिंदू धर्म में सावन सोमवार का बहुत ही महत्व माना जाता है और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना व सोमवार को सबसे ज्यादा खास माना गया है. तो चलिए जानते हैं कि सोवन का महीना कुंवारी कन्याओं के लिए क्यों है खास

Sawan Somwar 2022: पहले सावन सोमवार पर बन रहे हैं ये 3 शुभ योग, जानें कुंवारी कन्याओं के लिए क्यों हैं खास

Sawan Somwar 2022: सावन का महीना 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. 18 जुलाई यानी की आज सावन का पहला सोमवार है. हिंदू धर्म में सावन सोमवार का बहुत ही महत्व माना जाता है और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना व सोमवार को सबसे ज्यादा खास माना गया है. जो शिव भक्त सावन सोमवार का व्रत रखते हैं, तो भगवान शिव उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

पहले सावन सोमवार पर बन रहे हैं ये 3 शुभ योग

ज्योतिष के अनुसार, इस बार सावन का सोमवार इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि आज के दिन विशेष शुभ योग बन रहे हैं. आज के दिन रवि योग, मौना पंचमी योग और शोभन योग बन रहे हैं. रवि योग में शिव जी की पूजा के साथ मंत्र साधना करने से अच्छे नतीजे देता है. इसी के साथ आज के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: सावन का पहला सोमवार आज, ऐसे रखें व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त व राहुकाल

इसी के साथ मौना पंचमी होने के साथ आज के दिन नाग देवता की भी पूजा करनी चाहिए. तो वहीं, दुर्लभ संयोग शोभन योग में व्रत-पूजा करने से अपार सुख-समृद्धि और सौभाग्‍य मिलता है. सावन महीने में शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र,  शहद, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, सफेद फूल चंदन और भस्म आदि अर्पित किए जाते हैं.

जानें, सावन महीने का महत्व

हिंदू धर्म के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव का महीने के नाम से कहलाया जाता है. इन दिनों में ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं, जिससे इन सभी लोगों को मनचाहा फल प्राप्त होता है. कहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव अपनी तपस्या में लीन थे. व्रत रखने से जीवन में सफलता और भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलता है. अविवाहित कन्याओं के लिए भी सावन का महीना बेहद शुभ होता है.

WATCH LIVE TV