Kailash Gahlot Resignation: AAP के 80% नेता बिन पेंदी के लोटे, 'राजा केजरीवाल' की कर रहे चाकरी : संदीप दीक्षित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2518583

Kailash Gahlot Resignation: AAP के 80% नेता बिन पेंदी के लोटे, 'राजा केजरीवाल' की कर रहे चाकरी : संदीप दीक्षित

Aam Admi Party: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे के पीछे किसकी चाल है, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल खुद को राजा और विधायकों-मंत्रियों को नौकर समझते हैं. उन्हें सम्मान नहीं मिलता. 

 

Kailash Gahlot Resignation: AAP के 80% नेता बिन पेंदी के लोटे, 'राजा केजरीवाल' की कर रहे चाकरी : संदीप दीक्षित

Kailash Gahlot News: दिल्ली के परिवहन मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार से लड़ने में आम आदमी पार्टी का ज्यादातर समय बर्बाद हुआ और पार्टी जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाई. हालांकि कैलाश गहलोत के LG वीके सक्सेना से अच्छे संबंध किसी से छिपे नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मंत्रालय की कोई फाइल कभी राजभवन में नहीं अटकी. एक और मामला अगर आपको याद हो तो बता दें कि जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनकी जगह आतिशी ध्वजारोहण करें, लेकिन एलजी ने इस काम के लिए गहलोत को चुना. खैर, सीएम आतिशी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

संदीप दीक्षित ने कहा कि कैलाश गहलोत के आप छोड़ने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं. अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों-विधायकों के साथ जैसा व्यवहार करते हैं, ये खुला हुआ है भले यह जनता तक जाए या न जाए. उन्होंने कहा कि जहां आप सीएम से मिल नहीं सकते, जहां स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार हो जाता है. जिस घर में केजरीवाल की मौजूदगी में मुख्य सचिव पर हमला होता है, वहां आप उम्मीद भी क्या कर सकते हैं. 

केजरीवाल सबको समझते हैं नौकर 
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी में सब नौकरी कर रहे हैं. केजरीवाल राजा है और बाकी सब को नौकर समझते हैं. कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि कोई अपने स्वाभिमान से कितना समझौता करे. सिसोदिया समेत कुछ लोग हैं, उन्होंने सत्ता का सुख भोगना शुरू कर दिया है. वो तो विवश हैं चिपकने के लिए कि अब कहां जाएंगे. बाकी जिनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है, वे चले जाते हैं. 

दिल्ली में विकास का हो गया सर्वनाश
गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 80% लोग बिन पेंदी के लोटे हैं, उनका अपना तो कुछ है नहीं तो वो केजरीवाल की चाकरी नहीं करेंगे तो फिर क्या करेंगे. पिछले 10 साल में जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा है कि विकास में दिल्ली का सर्वनाश हो गया है. ईमानदारी का ढोल पीटने वाली पार्टी आज हर मामले में बेईमान पाई जा रही है. पार्टी में अच्छा मामने जाने वाले लोग पार्टी छोड़कर इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है और न उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. ये बात कैलाश गहलोत के लेटर से पता लगता भी है. 

ये भी पढ़ें: Kailash Gahlot: आप सांसद संजय सिंह ने बताया, कैलाश गहलोत ने छोड़ी AAP पार्टी