1984 दंगों की याद में कैंडल मार्च, आदेश गुप्ता बोले-कत्लेआम को न भूलेंगे न माफ करेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1419390

1984 दंगों की याद में कैंडल मार्च, आदेश गुप्ता बोले-कत्लेआम को न भूलेंगे न माफ करेंगे

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1़984 दंगा पीड़ितों के लिए बेहद संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 2021 में पहली बार 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए पुर्नवास पैकेज की घोषणा की थी. पैकेज के तहत मृतकों के आश्रितों के लिए 3,50,000 रुपये और घायलों के लिए 1,25,000 रुपये की घोषणा की गई.

1984 दंगों की याद में कैंडल मार्च, आदेश गुप्ता बोले-कत्लेआम को न भूलेंगे न माफ करेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में सिख प्रकोष्ठ ने आज 1984 दंगों की याद में कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च प्रदेश भाजपा कार्यालय से गुरुद्वारा रकाबगंज तक निकाला गया. इस दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए.

आदेश गुप्ता ने कहा कि 1984 में हुआ सिखों का कत्लेआम मानवता के इतिहास का एक काला अध्याय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. हजारों सिख भाई बहन मारे गए, हजारों बेगुनाह बेघर हो गए, इस अपराध को कभी माफ नहीं किया जाएगा. आज इसी की स्मृति में भाजपा ने सिख प्रकोष्ठ के साथ कैंडल मार्च निकाला। मार्च में बड़ी संख्या में 1984 के दंगा पीड़ितों के परिजन भी शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें : 1984 दिल्ली में क्यों भड़के सिख विरोधी दंगे, जानिए कब क्या हुआ

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1़984 दंगा पीड़ितों के लिए बेहद संवेदनशील है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 2021 में पहली बार 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए पुर्नवास पैकेज की घोषणा की थी. पैकेज के तहत मृतकों के आश्रितों के लिए 3,50,000 रुपये और घायलों के लिए 1,25,000 रुपये की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें : अनिल विज बोले-ये सौभाग्य होता जो सरदार पटेल बनते देश के पहले प्रधानमंत्री

इस योजना के तहत राज्य सरकारों द्वारा आश्रित विधवाओं और बुजुर्ग परिजनों को 2,500 रुपये मासिक पेंशन देने का भी प्रावधान किया गया. पेंशन पर आने वाला खर्च राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जाता है. गुप्ता ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गये लोगों के आश्रितों को राहत देने के लिए  2021-22 के केंद्रीय बजट में 4.5 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है. यह भुगतान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे.

उन्होंने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ितों के साथ भाजपा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, प्रदेश भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक सरदार कुलविंदर सिंह बंटी सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Trending news