Jind Rape News: जेल में बंद महिला कैदी से दुष्कर्म, 2 कैदियों ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2213465

Jind Rape News: जेल में बंद महिला कैदी से दुष्कर्म, 2 कैदियों ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिया वारदात को अंजाम

Jind Rape News: हरियाणा के जींद में स्थित जेल से एक दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है. जहां जेल में बंद एक महिला कैदी के साथ दो कैदियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों कैदियों ने पहले महिला को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया फिर उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया.

Jind Rape News: जेल में बंद महिला कैदी से दुष्कर्म, 2 कैदियों ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिया वारदात को अंजाम

Jind Rape News: हरियाणा के जींद में जेल में बंद महिला कैदी को नशा खिलाकर 2 कैदियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. महिला कैदी से यह वारदात रोहतक PGI में हुई. जहां पुलिसकर्मी प्रिजनर वैन को खड़ा कर कागजात तैयार करा रहे थे. इसी दौरान 2 कैदियों ने उसके साथ यह वारदात की. जींद पुलिस ने थाना सिविल लाइन में इस संबंध में जीरो FIR दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है.

वारदात रोहतक PGI में हुई, इसलिए आगे की कार्रवाई वहीं से होगी. यह महिला कैदी जेल में सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, जींद जेल में एक महिला नशीले पदार्थ की तस्करी के जुर्म में सजा काट रही है. महिला कैदी का रोहतक पीजीआई से इलाज चल रहा है. बीती 20 फरवरी को जेल के वाहन (प्रिजनर वैन) से उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Sonipat Crime: मां ने की 5 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या, शव को पति के पास छोड़ प्रेमी संग हुई फरार

वैन में उसके साथ कैदी मनीष व गांव धनौरी निवासी सतीश भी था. पीजीआई में वैन को खड़ा कर सुरक्षाकर्मी कागजात तैयार करवा रहे थे. महिला कैदी का आरोप है कि साथ गए दोनों कैदियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया था. इसके बाद उन्होंने उसके साथ रेप किया. आरोप लगाने वाली महिला कैदी के खिलाफ भी तनाव के चलते जेल में जान देने की कोशिश करने का मामला दर्ज है.

मनीष व बंदी सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि जीरो FIR दर्ज करके हमने मामला भेज दी हैं. इस केस की जांच की जाएगी जो भी तथ्य होंगे सामने आ जाएंगे. महिला कैदी द्वारा हमको रेप की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसपर हमने ममला दर्ज करके रोहतक भेज दिया हैं, क्योंकि यह मामला रोहतक PGI का था और बाकी बातें जांच के बाद ही पता चलेगी.

(इनपुटः गुलशन चावला)