Panipat News: हरियाणा की बेटी पेरिस ओलंपिक में दिखाएगी दमखम, 13 साल की उम्र से शुरू किया कुश्ती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2356177

Panipat News: हरियाणा की बेटी पेरिस ओलंपिक में दिखाएगी दमखम, 13 साल की उम्र से शुरू किया कुश्ती

Paris Olympic 2024: हरियाणा के पानीपत की रहने वाली निशा दहिया पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के खेल में अपना दम-खम दिखाने जा रही हैं. निशा पिछले 13 साल की उम्र से ही कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं. उनसे परिवार और क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है.

Panipat News: हरियाणा की बेटी पेरिस ओलंपिक में दिखाएगी दमखम, 13 साल की उम्र से शुरू किया कुश्ती

Panipat News: पानीपत के गांव अदियाना की रहने वाली निशा पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के खेल में डंका बजाएंगी. निशा दहिया परिवार में सबसे छोटी बेटी होने के कारण सबकी लाडली हैं. बचपन में पढ़ाई में रुचि नहीं थी खेलकूद की तरफ ध्यान ज्यादा रहता था. इसलिए परिवार वालों ने महज 13 साल की उम्र में निशा को गांव निडानी जिला जींद में कुश्ती के अभ्यास के लिए भेज दिया था. जहां से निशा की लाइफ में बदलाव शुरू हो गया.

पेरिस ओलंपिक में खेलेंगी निशा
निशा की मां बबली ने बताया कि 13 साल की उम्र में निशा ने कुश्ती खेलनी शुरू कर दिया था.  पिछले 14 साल से लगातार कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं. वहीं निशा ने 2014 में पहला अंतरराष्ट्रीय ब्राउंस मेडल जीता था. गांव के लोगों को मेडल के बारे पता नहीं था, लेकिन जब पहली बार गांव में मेडल आया तो बहुत खुशी हुई. मां ने बताया कि पिता के सपनों को पूरा करने के लिए निशा ने कुश्ती का खेल चुना.  ओलंपिक में चयन होने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे मेडल जीत लिया हो.

गोल्ड की है उम्मीद
निशा के चचेरे भाई विकास ने बताया कि निशा 15 साल से कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं.  निशा का 2021 में ओलंपिक में चयन नहीं हुआ था, लेकिन 2023 में यूनाइटेड वर्ल्ड खेल में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. भाई ने आगे बताया कि मेडल जीतने के बाद सभी परिवार वाले खुश थे.  निशा बैंगलोर में अभ्यास कर रही हैं और 2 तारीख को पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि निशा की तैयारी काफी अच्छी है. परिवार को उम्मीद है कि गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगी. निशा की चचेरी बहन मनीषा ने बताया कि घर में सबसे छोटी व लाडली हैं. बचपन में उसकी पढ़ाई में रुचि नहीं थी. खेल में ज्यादा रुचि रखती थीं. इसलिए उसे खेल में डाल दिया गया. उन्होंने बताया कि निशा के अंदर बहुत ही धैर्य है. बचपन में वह बहुत शरारती थी. दूध दही बहुत खाती थी. बहन ने आगे बताया कि निशा की ओलंपिक उड़ान से बहुत अच्छा लग रहा है. परिवार को उम्मीद है कि निशा गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगी.

साक्षी मलिक ने दी बधाई
बता दे कि अंडर 16, 2014 एशियन खेल थाईलैंड में पहला मेडल जीता था. वहीं 2015 में दिल्ली में एशियन खेल में सिल्वर मेडल जीता और 2019 में सीनियर राष्ट्रीय खेल में गोल्ड जीती थीं. वहीं आस्थाना में वर्ल्ड रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक एयरपोर्ट पर निशा को बधाई देने पहुंची थीं.

Input- RAKESH BHAYANA