पानीपत में युवक की हत्या के बाद मुंह पर पोती मिट्टी, नहीं हो पाई शिनाख्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1317651

पानीपत में युवक की हत्या के बाद मुंह पर पोती मिट्टी, नहीं हो पाई शिनाख्त

Panipat News : मरने वाले की उम्र 30 से 35 साल है. जांच अधिकारी रामनिवास ने युवक की हत्या होने की आशंका जताई है और एफएसएल की टीम को बुलाकर मौका मुआयना किया और वहां से जरूरी सबूत जुटाए गए हैं. 

पानीपत में युवक की हत्या के बाद मुंह पर पोती मिट्टी, नहीं हो पाई शिनाख्त

पानीपत : गांव बडोली की पंचायती जमीन पर धान के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गई. पुलिस लगातार गांव में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. 

बडोली गांव के जोगिंदर ने पंचायती जमीन को ठेके पर लिया हुआ है, उसमें धान की फसल लगाई है. बुधवार सुबह जब अपने खेत गया तो उसने देखा कि सड़क के साथ किसी युवक का शव पड़ा है, जिसके मुंह पर मिट्टी लगाई गई है ताकि उसकी पहचान न हो सके. जोगिंदर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा-जिसे फरार होना होता है, वो वैसे भी पुलिस को दे देता है चकमा

पुलिस के मुताबिक जब शव के मुंह को धोकर देखा गया तो पता चला कि पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. खून से लथपथ शव देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. मरने वाले की उम्र 30 से 35 साल है. हालांकि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जांच अधिकारी रामनिवास ने युवक की हत्या होने की आशंका जताई है और एफएसएल की टीम को बुलाकर मौका मुआयना किया और वहां से जरूरी सबूत जुटाए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.