Palwal Fire: गैस पाइपलाइन में लीकेज से आग लगने के मामले में अदानी गैस का सुपरवाइजर समेत 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2512921

Palwal Fire: गैस पाइपलाइन में लीकेज से आग लगने के मामले में अदानी गैस का सुपरवाइजर समेत 4 गिरफ्तार

Palwal Fire News: आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Palwal Fire: गैस पाइपलाइन में लीकेज से आग लगने के मामले में अदानी गैस का सुपरवाइजर समेत 4 गिरफ्तार

Palwal Fire News: शहर के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में पलवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. एक एक्सईएन, एक सुपरवाइजर एवं दो टेक्नीशियन समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

12 नवंबर को शहर के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी पलवल महेंद्र कुमार ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मिली थी. मरम्मत के लिए जनस्वास्थय विभाग विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से पाइपलाइन तलाश करने के लिए खुदाई करवाई जा रही थी. जिसमें खुदाई के दौरान अंडर ग्राऊंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई.

आग लगने से वहां चाय बेचने वाले हरीशचंद निवासी शिवविहार कॉलोनी पलवल की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. आग लगने से दो बैटरी की दुकान, एक चाय की दुकान, मौका पर खुदाई कर रही जेसीबी और वहां खड़ी तीन मोटरसाइकिल जल गई. आग पर दमकल गाड़ियों ने काबू पाया. 

ये भी पढ़ें: Palwal News: जेसीबी से खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन में धमाका, एक की मौत

आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आगजनी के संबंध में प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गईं और मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होने पर पुलिस द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित, निवासी गांव बघोला, पलवल तथा अदानी गैस के सुपरवाइजर विशाल, निवासी गौरई अलीगढ़, दो टेक्नीशियन कर्मचारी शमशाद निवासी अलीगढ़ और शैलेंद्र निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन के द्वारा विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है. 

INPUT: RUSHTAM JAKHAR

Trending news