हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे ने पकड़ा जोर, कई जिलों के कर्मचारियों ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1537110

हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे ने पकड़ा जोर, कई जिलों के कर्मचारियों ने भरी हुंकार

old pension scheme: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग अब हरियाणा में तूल पकड़ती जा रही है, हिसार में आज कर्मचारी महासंघ की तरफ से कमीश्ननरी लेवल पर हिसार में प्रदर्शन किया गया.

 

हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे ने पकड़ा जोर, कई जिलों के कर्मचारियों ने भरी हुंकार

रोहित कुमार/हिसारः पुरानी पेंशन की बहाली की मांग अब हरियाणा में तूल पकड़ती जा रही है. हिसार में आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ की तरफ से कमिश्नरी लेवल पर हिसार में प्रदर्शन किया गया है. इस प्रदर्शन में ना सिर्फ हिसार जिला के कर्मचारी शामिल हुए बल्कि आस-पास के दूसरे जिलों के भी कर्मचारियों ने हुंकार भरी है. कर्मचारी नेताओं का कहना था कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है.

उन्होंने आगे कहा कि कई दूसरे राज्यों में पुरानी पेंशन (old pension scheme) नीति बहाल हो चुकी है तो हरियाणा सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही. यूनियन नेताओं ने इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर कि जिसमें सीएम कह रहे थे कि कुछ सरकार आगे आएगी, कुछ कर्मचारी बढ़े. यूनियन लीडर्स ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rojgar Mela 2023: डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में दिया गया रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कच्चे कर्मियों को पक्का करने की भी कर्मचारी महासंघ की मुख्य मांग है. प्रदर्शन के मद्देनजर हिसार लघु सचिवालय के गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा नजर आया, कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद और सीधे तौर आने वाले दिनों में बड़ा हल्ला बोल करने की चेतावनी दी है.