Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बनवारी लाल बोले- ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, सरकार करेगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1807058

Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बनवारी लाल बोले- ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, सरकार करेगी कार्रवाई

 Nuh Violence: हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने सरकार पर लग रहे लापरवाही के आरोपों के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, लेकिन सरकार अब इस घटना के पीछे के लोगों के बारे में जानकारियां जुटा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आई या किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

 Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बनवारी लाल बोले- ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, सरकार करेगी कार्रवाई

Nuh Violence Update: नूंह में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में बात करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. मेवात में सभी समुदायों के लोग कई वर्षों से आपसी भाईचारे से रहते आए हैं. इसलिए ऐसी घटना होना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इलाके में शांति बहाल करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और मामले के आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मंत्री बनवारी लाल ने अपील करते हुए कहा कि लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इसके साथ ही बनवारी लाल ने सरकार पर लग रहे लापरवाही के आरोपों के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, लेकिन सरकार अब इस घटना के पीछे के लोगों के बारे में जानकारियां जुटा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आई या किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: बदरपुर बॉर्डर पर VHP सड़क जाम कर रही है प्रदर्शन, सड़क पर लगा लंबा जाम

खुद से जांच करें पानी
इसके साथ ही गन्ना किसानों को भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल 490 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा गया, जिसकी लागत 1819 करोड़ बनती है. हमारी ओर से 99.5 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है. यानी गन्ने के लगभग हर किसान का भुगतान हो चुका है. साथ ही प्रदेश में गंदे पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी शिकायतें आई हैं. इसलिए हमने विभाग को निर्देश दे दिया है.  फिलहाल बरसात का मौसम है. ऐसे में सैंपलिंग का काम बढ़ाया जाए ताकि इस समस्या को दूर कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में पानी को टेस्ट करने के लिए लैब मौजूद हैं. अब सब डिवीजन स्तर पर भी लेबोरेटरी बनाई जा रही हैं. साथ ही हमने गांवों में लोगों को पानी टेस्ट करने की किट्स भी मुहैया करवाई है ताकि वह खुद भी पानी को टेस्ट कर सकें. 

INPUT- VIJAY RANA