नोएडा में स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने का धंधा चल रहा था. इसकी जानकारी पर आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस संयुक्त रूप कार्रवाई कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Noida Crime News: आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस संयुक्त रूप से देर रात नोएडा के सेक्टर-76 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट छापा मारा. उन्हें सूचना मिली थी कि बार में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. वहीं छापे की कार्रवाई के दौरान वहां से बीयर और महंगी शराब की बोतलें बरामद की गईं. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का अपहरण कर धकेला वेश्यावृति में, 2 किशोर समेत 5 पकड़े, दो की तलाश
स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार में हुई छापेमारी के बाद अरुज सिंह संधू, जगदीश, विकास, पिन्टू कुमार झा और दिनेश चन्द को गिरफ्तार किया गया है. यहां से भारी मात्रा में बीयर और महंगी शराब की बोतल बरामद की गई हैं.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को लगातार इनपुट मिल रहा था कि स्पेक्ट्रम मॉल में स्थित चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में न केवल लोगों को शराब पिलाई जा रही है, बल्कि यहां से सप्लाई किया जा रहा है. सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया. छापे के दौरान यहां से से Bacardi Carta Blanca की बोतल 750ml, Valentines Blended Scotch Whisky 750ml, Black Dog 750ml, Teacher Highland Cream बोतल 750ml, Budweiser Super Premium करीब 20 केन , Corona Extra 330 ml के छह पॉइंट, Hoe Garden Blanche के छह बोतल Beer, Budweiser Super Premium के चार पाइंट और 15 पॉइंट Biro White के जब्त किया गया है.
पुलिस और आबकारी विभाग पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है कि वे यह शराब कहां से लाते थे. उन्हें यह शराब कौन सप्लाई कर रहा था. बताया गया कि ये लोग चोरी छिपे काफी समय ये अवैध रूप से बार में शराब परोसने का काम कर रहे थे.