Noida Corona Update: नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गइडलाइन, कोरोना को रोकने के लिए इसका पालन जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1651752

Noida Corona Update: नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गइडलाइन, कोरोना को रोकने के लिए इसका पालन जरूरी

Noida Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. वहीं कार्यस्थलों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, कार्यालयों के एंट्री गेट पर थर्मल टेंपरेचर स्कैनर लगाए जाएं.

 

Noida Corona Update: नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गइडलाइन, कोरोना को रोकने के लिए इसका पालन जरूरी

Noida Coronavirus Cases: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं बढ़ते केसों की गंभीरता को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों के अलावा कार्यालयों, सिनेमा हॉलों, स्कूलों और कॉलेजों समेत तमाम ऐसी जगहों पर जहां लोगों का समूह हो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फेस मास्क का उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: YouTuber Manish Kashyap: हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा समर्थक, रिहाई की मांग को लेकर की नारेबाजी,लोगों का हुजूम उमड़ा

 

मरीजों को मिले घर से काम करने की इजाजत
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार कार्यस्थलों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, कार्यालयों के एंट्री गेट पर थर्मल टेंपरेचर स्कैनर लगाए जाएं. वहीं खांसी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों को घर से काम करने की सुविधा दी जाए. वहीं कार्यालयों को साफ सुथरा रखा जाए.

गुरुवार को 114 नए मामले आए सामने
बता दें कि कल यानी गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब ताजा मामलों के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना के कुल मामले 396 हो गए हैं. कल तक नोएडा में कोरोना के 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं बुधवार को 69 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस दौरान शहर में कोरोना के 1727 सैंपल टेस्टिंग के लिए लिए गए थे. वहीं नोएडा से सटी राजधानी दिल्ली में 1527 कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं इनमें दो लोगों की मौत हो गई. गाइडलाइन जारी करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, उत्तर प्रदेश में भी केस बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए एहतियातन ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

पिछले 24 घंटे में इतने मामले सामने आए हैं
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए केस सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन से 30 प्रतिशत ज्यादा हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या  44,998 हो गई है.