नोएडा के सेक्टर-37 की एक निजी स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ Digital Rape का मामला सामने आया है, बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महज 5 महीने में नोएडा में डिजिटल रेप का ये तीसरा मामला है.
Trending Photos
Noida: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से 4 साल की मासूम से साथ डिजिटल रेप (Digital Rape) का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-37 के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की मासूम से स्कूल के बाथरूम में युवक द्वारा डिजिटल रेप किया गया. बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सेक्टर-30 में रहने वाली एक महिला ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है, महिला के अनुसार उनकी 4 साल की बच्ची सेक्टर-37 के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. उसके शरीर पर तेज खुजली होने के बाद, जब महिला ने बच्ची के शरीर पर घाव देखा और उसकी वजह पूछी तो उसने स्कूल में गंदा काम किए जाने के बारे में बताया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, साथ ही स्कूल के CCTV की भी जांच की जा रही है.
क्या होता है Digital Rape
डिजिटल रेप दो शब्दों डिजिट और रेप से बना है. अंग्रेजी शब्दकोश में डिजिट शब्द- उंगली, अंगूठा, पैर की अंगुली को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी लड़की या महिला के प्राइवेट पार्ट्स को अपनी अंगुलियों, अंगूठे या अन्य किसी चीज जैसे- रॉडस बॉटल से छेड़ता है तो उसे डिजिटल रेप कहते हैं.
भारत में Digital Rape का कानून
निर्भया केस के बाद साल 2013 में आपराधिक कानून संशोधन के द्वारा इसे रेप की परिभाषा में शामिल किया गया, इसे निर्भया अधिनियम (Nirbhaya Act) भी कहा जाता है.
लगातार बढ़ रहे Digital Rape के मामले
नोएडा में पिछले कुछ दिनों में Digital Rape के मामले काफी बढ़ें हैं, महज 5 महीने में ये तीसरी घटना है, जब मासूमों से साथ ऐसी वारदात सामने आईं है.
मई 2022- सेक्टर-39 में 81 साल मशहूर पेंटर ने 7 साल की लड़की से डिजिटल रेप.
जून 2022- को ग्रेटर नोएडा में तीन साल की बच्ची के साथ प्ले स्कूल में डिजिटल रेप.
सितंबर 2022- सेक्टर-37 में 4 साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप.