NEET PG 2024: आखिरी दिन हुआ बड़ा बदलाव, फीस में हुई बड़ी कटौती, आज ही करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2087509

NEET PG 2024: आखिरी दिन हुआ बड़ा बदलाव, फीस में हुई बड़ी कटौती, आज ही करें अप्लाई

NEET PG 2024: आज यानी 31 जनवरी, 2024 नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. सभी डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर लॉगइन करें. इसी के साथ आखिरी दिन फीस को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है.

NEET PG 2024: आखिरी दिन हुआ बड़ा बदलाव, फीस में हुई बड़ी कटौती, आज ही करें अप्लाई

NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है.

अधिकारी के मुताबिक, आगामी परीक्षा के लिए 1 जनवरी, 2024 के बाद आवेदन पत्र जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कम शुल्क का भुगतान करना होगा. अधिकारी ने बताया कि नया आवेदन शुल्क 2013 में लिए गए शुल्क से कम होगा. अधिकारी के मुताबिक, 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये (वर्तमान शुल्क) कर दिया गया था. हालांकि, एक जनवरी 2024 से इस शुल्क को घटाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि वहीं 2013 में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था, लेकिन अब इसे घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.

किन्हें मिलेगा फायदा

नीट पीजी 2024 की कम फीस का फायदा उन कैंडिडेट्स को मिलेगा, जिन्होंने 1 जनवरी, 2024 के बाद आवेदन किया है. एंट्रेंस टेस्ट की फीस सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कम की गई है.

इतने रुपये हुए कम

इस नए अपडेट के बाद 750 रुपये कुल फीस में कम किए गए हैं. इसके बाद अब जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2500 रुपये देने होंगे.

आवेदन की लास्ट डेट

जानकारी के मुताबिकआज यानी 31 जनवरी, 2024 नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. सभी डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर लॉगइन करें. – nbe.edu.in.

Trending news