Navratri 2023 8th Day Puja: दुर्गाष्टमी पर कन्या पूजन के साथ मां महागौरी को इस मंत्र और भोग से करें प्रस्न्न, जानें पूजा विधि
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1630362

Navratri 2023 8th Day Puja: दुर्गाष्टमी पर कन्या पूजन के साथ मां महागौरी को इस मंत्र और भोग से करें प्रस्न्न, जानें पूजा विधि

Maha Ashtami Puja 2023: नवरात्रि के आठवें दिन मां के आठवें मां महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है और इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. अष्टमी पूजा में मां को नारियल से बने प्रसाद का भोग लगाने से मां प्रसन्न होती हैं.

Navratri 2023 8th Day Puja: दुर्गाष्टमी पर कन्या पूजन के साथ मां महागौरी को इस मंत्र और भोग से करें प्रस्न्न, जानें पूजा विधि

Chiatra Navratri 8th Day Puja: नवरात्रि का यह त्योहार अब समापन की ओर है. नवरात्रि का आठवा दिन मतलब अष्टमी पूजा  है. नवरात्र के आठवें दिन को महाष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. आठवें दिन मां दुर्गा के मां महागौरी रूप को पूजा जाता है. नवरात्रि में महाष्टमी और नवमी की पूजा का खास महत्व  है. इस दिन मां महागौरी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने और साथ ही कन्या पूजन करने से दोगुने फल की प्राप्ती होती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन करने का विधान है, जिससे नौ की पूजा सफल होती है. अष्टमी के दिन कैसे करें मां की पूजा, जानें इनका मंत्र, शुभ रंग और जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं.

करुणा, स्नेह, शांत स्वाभाव से भरी है मां महागौरी (Maa Mahagauri Story)
 मां महागौरी बैल पर सवार है और इनका रंग बेहद ही गौरा है इसलिए मां दुर्गा के इस स्वरूप को महागौरी कहा जाता है. मां की चार भुजाएं हैं, एक में त्रिशूल और दूसरे में डमरू है. वहीं तीसरा और चौथा हात अभय और वरद मुद्रा में है. मां महागौरी करुणा, स्नेह, शांत स्वाभाव से भरी हैं.  

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत में इनको अपनी डायट में करें शामिल, पूरे दिन रहेंगे स्ट्रॉन्ग

ये भी पढ़ें: Weight loss Tips: अपनी डाइट में करें ये 5 बदलाव, वर्षों पुराना मोटापा होगा कम और हो जाएंगे स्लिम

मां महागौरी मंत्र  (Navratri 8th day Puja Mantra)

या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

महागौरी का प्रिय रंग और फूल (Navratri maa mahagauri favourite colour and flower)
मां महागौरी को जामुनी रंग बहुत पसंद है और मोगरे का फूल मां को अतिप्रिय है. इसलिए अष्टमी के दिन जामुनी रंग के वस्त्र पहनकर और मां को मोगरे के फूल अर्पित करके पूजा करनी चाहिए. साथ ही मां को नारियल से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए, इससे मां प्रसन्न होती हैं.

Trending news