Manish Sisodia: बीमार पत्नी से हफ्ते में 2 दिन मिलना चाहते हैं सिसोदिया, मांगी कस्टडी पैरोल की इजाजत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2083461

Manish Sisodia: बीमार पत्नी से हफ्ते में 2 दिन मिलना चाहते हैं सिसोदिया, मांगी कस्टडी पैरोल की इजाजत

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने याचिका दायर करते हुए मांग की है कि हफ्ते में दो दिन बीमार पत्नी से मिलने के लिए उन्हें कस्टोडियल पैरोल दी जाए. इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी. 

Manish Sisodia: बीमार पत्नी से हफ्ते में 2 दिन मिलना चाहते हैं सिसोदिया, मांगी कस्टडी पैरोल की इजाजत

Manish Sisodia: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पिछले 11 महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी है. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 02 फरवरी को होगी. 

बीमार पत्नी से मुलाकात की मांग
जमानत याचिका खारिज होने के बाद एक बार फिर मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से गुहार लगाई है. उन्होंने याचिका दायर करते हुए मांग की है कि हफ्ते में दो दिन बीमार पत्नी से मिलने के लिए उन्हें कस्टोडियल पैरोल दी जाए. मनीष सिसोदिया की याचिका पर कोर्ट ने ED को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. वहीं इस मामले की सुनवाई 02 फरवरी को होगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: छतरपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, BJP सरकार करती है सबका सम्मान- रमेश बिधूड़ी

11 नवंबर को मिली अनुमति
मनीष सिसोदिया की पत्नी 'मल्टीपल स्केलेरोसिस' से पीड़ित हैं, इससे पहले भी वो कोर्ट में पत्नी की बीमारी का हवाला देकर जमानत की मांग कर चुके हैं. नवंबर 2023 में भी सिसोदिया ने पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया. बाद में 11 नवंबर को कोर्ट ने 6 घंटों के लिए सिसोदिया को पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. इसे पहले जून में भी कोर्ट ने सिसोदिया को सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन तब वो घर जाकर भी पत्नी से नहीं मिल सके. दरअसल, कब सीमा की तबियत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 

 

कब हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था. वहीं CBI के बाद मनी लांड्रिंग के मामले में ED ने 09 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 11 महीने से ज्यादा समय से सिसोदिया जेल में हैं. सिसोदिया ने हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने  पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी, जिसे SC ने खारिज कर दिया. जिसके बाद अब सिसोदिया ने हफ्ते में दो दिन बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी है.